x
बिजनेस

SENSEX और NIFTY इंडेक्स में हुई बढ़ोतरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कोरोना का कहर शेयर बाजार पर भी काफी बढ़ता दिखाय दिया। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते शेयर बाजार में भी कई उतार चढाव का सामना करना पड़ा शेयर मार्केट को।

हालही में शेयर मार्केट में BSE (Bombay Stock Exchange) एवं NSE (National Stock Exchange) निवेशकों को आज फायदा मिलेगा। आज शेयर में BSE SENSEX इन्ट्रा-डे में 250 पॉइंट के साथ निचे गिरा था। मगर मार्किट ख़त्म होने तक सधारण सुधारों के साथ SENSEX और NIFTY बंध हुआ। पुरे दिन के बाद मार्केट 49,000 से उछलकर 49,089.55 पॉइंट्स पर बंध हुआ।

SENSEX के शेयर Ultratech Cement 2.43%, Oil and Natural Gas Coroporation 2.19%, Mahindra and Mahindra 2.10%, Asian Paints 3.07% बढ़ोतरी हुई। जबकि NIFTY के शेयर Larcen and Turbo 1.09%, Bajaj Finance 0.94%, TCS 0.80%, ICICI Bank 1.55% गिरावट हुई।

Back to top button