Bank Jobs 2023:बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली वैकेंसी,जानें कहां और कैसे करें आवेदन
नई दिल्लीः बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से स्केल II और III पदों पर क्रेडिट ऑफिसर रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।ऐसे युवा जो बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में वैकेंसी निकली है. इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अगर आप बैंक में जॉब पाना चाहते हैं तो इस भर्ती के लिए जल्द से जल्द बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर दें, क्योंकि समय कम बचा है. इस भर्ती के माध्यम से बैंक ने क्रेडिट ऑफिसर के 100 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.
पंजीकरण की प्रक्रिया
पंजीकरण की प्रक्रिया 23 अक्तूबर 2023 से शुरू हो चुकी है। जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 06 नवंबर 2023 तक है।आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करने और फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट 6 नवंबर 2023 है. जबकि, आवेदन फॉर्म प्रिंट करने की लास्ट डेट 21 नवंबर 2023 है. कैंडिडेट्स 6 नवंबर तक ही ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
Bank of Maharashtra रिक्तियों का विवरण
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में क्रेडिट ऑफिसर के 100 पदों पर भर्ती की जानी है। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं-
क्रेडिट ऑफिसर स्केल II: 50 पद
क्रेडिट ऑफिसर स्केल III: 50 पद
अप्लाई करने के लिए योग्यता
कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन किया हो. एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए ये 55 नंबर होने जरूरी हैं.
आयु सीमा
क्रेडिट ऑफिसर स्केल II के लिए आयु सीमा 25 -32 साल है. जबकि, क्रेडिट ऑफिसर स्केल III के लिए आयु सीमा 25 -35 साल तय की गई है. अन्य डिटेल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,180 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 118 रुपये अदा करना होगा.
सैलरी
पे स्केल- स्केल II: Rs 48170- 1740/1 -49910 --1990/10 - 69810
पे स्केल- स्केल III: Rs 63840- 1990/5 -73790 --2220/2 -78230
सिलेक्शन प्रोसेस
ऑनलाइन एग्जाम
इंटरव्यू
उम्मीदवारों को भर्ती एजेंसी के माध्यम से आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना होगा। सफल उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग के आधार पर 1:4 के अनुपात में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा, इंटरव्यू और अंतिम चयन के लिए न्यूनतम कट ऑफ अंक क्रमशः सामान्य/ईडब्ल्यूएस के लिए 50% और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 45% होंगे।
एग्जाम पैटर्न
एग्जाम में प्रोफेशनल नॉलेज और जनरल बैंकिंग के पेपर होंगे।हर पेपर में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।पेपर 100 मार्क्स का होगा। इसे हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। इस तरह दो पेपर सॉल्व करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा।इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं।
Careers टैब पर क्लिक करें।
Recruitment Process – Current Openings टैब पर क्लिक करें।
यहां Recruitment Of Credit Officers Scale II & III Project 2023 – 24 पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म में जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
फॉर्म भरकर सबमिट कर दें।
फीस भरने के बाद एप्लीकेशन जमा करें।