x
टेक्नोलॉजीबिजनेस

Jio Plans : 399 रुपये में पाएं अनलिमिटेड इंटरनेट, OTT भी फ्री


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – रिलायंस जियो (Reliance Jio) प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के साथ फाइबर नेट की सुविधा भी देती है. जियो ने हाल ही में छह नए प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें अनलिमिटेड इंटरनेट और ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आपको और भी कई सारे फायदे मिल रहे हैं. जियो ने छह नए प्लान जारी किए हैं जिनकी शुरुआत 399 रुपये से होती है और ये 3,999 रुपये तक जाते हैं.

इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड इंटरनेट और ढेरों ओटीटी प्लेटफॉम्स के ऐक्सेस के साथ और भी कई सारे बेनिफिट्स मिल जाएंगे. इन प्लान्स में आपको 10 हजार रुपये तक का गेटवे राउटर, सेट टॉप बॉक्स और उसके इंस्टॉलेशन एक सेवा फ्री में भी दी जाएगी. आपको बता दें कि इन सभी प्लान्स को 22 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा.

इन छह प्लान्स में तीन प्लान्स ऐसे हैं जिनकी कीमत एक हजार रुपये से कम है. जियोफाइबर (JioFiber) के 399 रुपये वाले प्लान में आपको 30mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा जिसके साथ 100 रुपये एक्स्ट्रा देने पर छह ओटीटी ऐप्स और 200 रुपये देने पर 20 ऐप्स का एक्सेस मिल जाएगा. 699 रुपये वाले प्लान में भी यही फायदे दिए जाएंगे लेकिन इसमें इंटरनेट की सपपएड 100mbps हो जाएगी. इसी तरह, अगर आप 999 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो आपको 150mbps की स्पीड पर अनलमिटेड इंटरनेट और अमेजन प्राइम वीडियो का एक्सेस मिलेगा.

जियोफाइबर (JioFiber) के 1,499 रुपये वाले प्लान में आपको 300mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट, अमेजन प्राइम वीडियो की मेम्बरशिप और 100 रुपये वाला नेटफ्लिक्स का एक्सेस भी मिलेगा. अगर आप 2,499 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो आपको इसमें अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाएगा और उसकी स्पीड 500mbps होगी. इस प्लान में भी अमेजन प्राइम वीडियो की मेम्बरशिप शामिल है. साथ में आपको 499 रुपये वाला नेटफ्लिक्स का पैक भी मिलेगा. जियो का एक प्लान 3,999 रुपये का भी है जिसमें आपको 1gbps की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट और ओटीटी एक्सेस मिलती है.

Back to top button