Close
ट्रेंडिंगभारत

अतीक-अशरफ की गोली मारकर हत्या,गरमाई सियासत

नई दिल्ली – माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी में दोनों आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के लिए काल्विन अस्पताल लेजाया गया था, जहां तीन हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ 10 फायर कर दिए।

प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल में जांच कराने के दौरान माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद विपक्षी दल यूपी सरकार को घेरने में जुट गए हैं। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तो इस हत्याकांड की जांच सुप्रीम कोर्ट से करवाने की मांग करते हुए कहा कि यूपी सरकार केवल बंदूक के दम पर चल रही है। दूसरी ओर कांग्रेस ने मामले में सीएम योगी के इस्तीफे की मांग की है।

Back to top button