Close
खेल

MI vs RR : नॉट आउट थे रोहित शर्मा? संजू सैमसन के ग्लव्स से गिरी थी गिल्लियां


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रोहित शर्मा का आउट होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. मैच की दूसरी पारी के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा को संदीप शर्मा ने बोल्ड किया था. रोहित यहां फौरन मैदान छोड़कर भी चले गए थे. हालांकि बाद में रिप्ले देखने के बाद उनको आउट दिया जाना संदिग्ध नजर आया. सोशल मीडिया पर अब इसे लेकर खूब बहस चल रही है.

1000वां मैच खत्म हुआ. रोमांचक तरीके से नतीजे पर पहुंचे इस मैच को मुंबई ने 214 रन का लक्ष्य चेज करते हुए अपने नाम किया. मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा तो इसमें कोई दो राय नहीं कि दर्शकों का मनोरंजन भी खूब हुआ. लेकिन, इन सबके बीच सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के विकेट पर सवाल उठ गए.

जब रिप्ले देखा गया तो यह कहना मुश्किल था कि क्या वाकई रोहित को आउट दिया जाना सही था? दरअसल, संदीप शर्मा की गेंद स्टम्प को छूते हुए प्रतीत हुई लेकिन उसी समय संजू सैमसन का ग्लव्स भी स्टम्प को छू रहा था. ऐसे में कुछ क्रिकेट फैंस का कहना है कि गेंद ने स्टम्प को तो छूआ लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं, यह गिल्लियां संजू सैमसन के ग्ल्व्स से गिरीं, ऐसे में रोहित को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था. तो कुछ क्रिकेट फैंस यह भी लिख रहे हैं कि गेंद ने स्टम्प को छुआ तक नहीं था, संजू सैमसन ने यहां अपने ग्ल्व्स से रोहित को आउट कर दिया.

गेंद की हाईट ज्यादा लग रही थी तो नो बॉल चेक किया जाता है. थर्ड अंपायर सिर्फ एक बार फुटेज देखते हैं और बिना समय जाया करते हुए गेंद को लीगल करार देते हैं. जबकि, उसी वीडियो क्लिप में ये साफ दिख रहा है कि गेंद की हाईट ज्यादा है मतलब वो नो बॉल है. अंपायर के इस फैसले से नाखुश फैंस ने ये आरोप लगा दिया कि नियम सिर्फ मुंबई और चेन्नई के लिए होते हैं.

Back to top button