x
खेल

IPL 2021 : पुरे आईपीएल से बाहर हुए श्रेयस अय्यर! अब ये खिलाड़ी होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टीम इंडिया के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स को भी श्रेयस अय्यर के रूप में बड़ा झटका लगा है। शुरुआत में तो खबर आई कि वो वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे और आईपीएल के शुरुआती आधे हिस्से में नहीं खेल पाएंगे। फिर बुधवार को बीसीसीआई सूत्रों से खबर आ गई कि वो पूरे आईपीएल 2021 से बाहर रहेंगे क्योंकि उनको 6-7 हफ्ते का आराम बताया गया है।

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए वनडे सीरीज के पहले मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। श्रेयस अय्यर के कंधे में फ्रैक्चर हुआ है, जिसके कारण वे अगले कुछ महीने क्रिकेट की दुनिया से दूर रहेंगे। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी को जल्द से जल्द टीम के नए कप्तान का ऐलान करना होगा, क्योंकि 9 अप्रैल से आइपीएल का नया सीजन शुरू हो रहा है। माना जा रहा है कि दिल्ली की टीम एक बार फिर से युवा खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंप सकती है और ये युवा खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत हैं।

साल 2018 के करीब आधे सत्र के बाद जब गौतम गंभीर ने दिल्ली की टीम की कप्तानी छोड़ी थी तो उस समय दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने 23 साल के युवा श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया था। वहीं अनुभव की बात होगी तो अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ और रविचंद्रन अश्विन में से किसी को कप्‍तान बनाया जा सकता है। हालांकि टीम के पास एक और ऑप्‍शन है, वे हैं सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन। लेकिन, शिखर धवन के पास आईपीएल या फिर टीम इंडिया की कप्‍तानी का बहुत ज्‍यादा अनुभव नहीं है। लेकिन वे टीम के और भारतीय क्रिकेट के पुराने खिलाड़ी हैं, साथ ही अनुभवी भी काफी हैं।

दिल्ली की टीम के मालिक किरन कुमार गांधी और पार्थ जिंदल टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ बातचीत करने के बाद टीम के नए कप्तान का ऐलान करेंगे।

Back to top button