Close
राजनीति

Gujarat Election 2022: मेहसाणा सीट पर 32 साल से भाजपा का राज,अबकी बार बदलेगा इतिहास

नई दिल्ली – मेहसाणा विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नितिन पटेल जीतते आए हैं, लेकिन इस बार के चुनाव में नितिन पटेल चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. ऐसे में मेहसाणा के जिला अध्यक्ष मुकेश पटेल को यहां से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इस विधानसभा चुनाव में मेहसाणा हाईप्रोफाइल और सबसे चर्चित सीटों में से एक है, ऐसे में इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं कि यहां से कौन चुनाव जीतेगा.

पिछले 32 साल से यह सीट भाजपा जीत रही है,भाजपा लगातार सात बार यहां से जीत चुकी है.इससे पहले के सात चुनावों में से छह बार कांग्रेस और एक बार इस सीट पर स्वतंत्र पार्टी को जीत मिली थी. 2012 और 2017 में इस सीट से नितिन पटेल जीते थे,पटेल बाद में राज्य के उपमुख्यमंत्री भी रहे.

पिछले चुनाव में नितिन पटेल ने कांग्रेस के जीवाभाई पटेल को सात हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. नितिन पटेल को 90 हजार और जीवाभाई को 83,098 वोट मिले थे, हालांकि जीत का अंतर काफी कम था. चुनाव बाद नितिन पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री बने लेकिन 15 महीने पहले विजय रूपाणी की सरकार जाने के बाद नितिन पटेल की भी कुर्सी चली गई थी.

इस शहरी सीट पर पटेल वोटर निर्णायक भूमिका में हैं.नितिन पटेल के चुनावी रेस से बाहर होने के बाद इस सीट से भाजपा ने अबकी बार मुकेश पटेल को उम्मीदवार बनाया है.इस सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे।

Back to top button