Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही थीं उपासना कोनिडेला,पत्नी के साथ ससुराल शिफ्ट हो गए थे राम चरण

मुंबई – राम चरण साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने 14 जून 2012 को उपासना कामिनेनी से शादी की. राम चरण और उपासना साउथ के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. पिछले साल उपासना ने बेटी को जन्म दिया था. जिसका नाम उन्होंने क्लिन कारा कोनिडेला रखा है. फिलहाल राम चरण और उपासना अपने पेरेंटहुड को इंजॉय कर रहे हैं.

उपासना कोनिडेला पोस्टपार्टम डिप्रेशन के दर्दनाक संघर्ष के बारे में बताया

View this post on Instagram

A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela)

उपासना कोनिडेला ने हाल ही में बताया है कि कैसे उनके सुपरस्टार पति राम चरण ने उन्हें पोस्टपार्टम डिप्रेशन से उबरने में मदद की है. उपासना ने मदरहुड के रास्ते में आने वाली चुनौतियों और पोस्टपार्टम डिप्रेशन के दर्दनाक संघर्ष के बारे में भी खुलकर बात की.

सुपरस्टार राम चरण और उपासना ने जून 2023 में बेटी का स्वागत किया

सुपरस्टार राम चरण और उपासना कामिनेनी ने जून 2023 में अपनी बेटी का स्वागत किया. हाल ही में उपासना कामिनेनी ने माता-पिता के रूप में अपनी और राम चरण की यात्रा के बारे में खुलासा किया. इसके साथ ही उन्होंने पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझने और उबरने को लेकर भी बात की.

राम चरण ने काफी सपोर्ट किया

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उपासना कामिनेनी ने मदरहुड फेज के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके पति राम चरण ने उनका काफी सपोर्ट किया था.बातचीत में उपासना ने बताया कि कैसे राम चरण ने उन्हें पोस्ट प्रेग्नेंसी डिप्रेशन से उबरने में मदद की.

राम चरण उनके थेरेपिस्ट हैं

मदरहुड के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस दौर में उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनके मुताबिक, इस सफर में उनके पति ने उनकी काफी मदद की. उपासना ने बताया कि उनके पति राम चरण उनके थेरेपिस्ट हैं और बेबी होने के बाद वो उपासना के साथ उनकी मां के घर यानी अपनी ससुराल जाने को तैयार हो गए. वो वहां रहकर उपासना का सपोर्ट करना चाहते थे.

पत्नी के साथ ससुराल शिफ्ट हो गए थे राम चरण

उपासना कोनिडेला ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में राम चरण को पिलर की तरह उनके साथ खड़े रहने का क्रेडिट भी दिया. उपासना ने खुलासा किया कि जब वह पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही थीं तो राम चरण उनके पेरेंट्स के घर में आकर रहने लगे थे. उपासना ने कहा, ”मेरे पति मेरे थेरेपिस्ट हैं. वह मेरे साथ मेरे माता-पिता के घर चले गए (उनके बच्चे के जन्म के बाद). मैं समझती हूं कि यह सभी माताओं के लिए समान नहीं है, इसलिए उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे खुद को प्रॉयरिटी दें और जरूरत पड़ने पर किसी प्रोफेशनल की मदद भी लें. उपासना ने आगे कहा, ”राम चरण के प्यार, उनकी अटेंशन और क्लिन कारा की परवरिश में भागीदारी ने मेरे जीवन के इस फेज को आसान कर दिया. यहां तक ​​कि मेरी बेटी की खान-पान की आदतें भी राम चरण की तरह ही दिखती हैं; वह एक सच्ची कोनिडेला है.”

राम चरण के बारे में क्या कहा?

राम चरण के बारे में बात करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि राम चरण और उनको जब कारा (उनकी बेटी) को छोड़कर ट्रैवल करना पड़ता है तो, ये उनके लिए काफी मुश्किल समय होता है. राम चरण के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये राम चरण और उनके लिए बहुत मुश्किल समय था जब उन्हें कारा (अपनी बेटी) को छोड़कर कहीं ट्रैवल करना पड़ता है. उनके अनुसार, ये एक्सपीरियंस हर मां के लिए अलग होता है, इसलिए जरूरी है कि वो इस दौरान अपने हेल्थ पर ध्यान दें और जरूरत पड़ने पर प्रोफेशनल मदद लें.

राम चरण और उपासना ने 2012 में शादी की थी

राम चरण और उपासना ने 2012 में शादी की थी. उपासना कोनिडेला ने जून 2023 में बेटी क्लिन कारा को जन्म दिया था. 2013 में दिए एक इंटरव्यू में राम चरण ने खुलासा किया था कि उपासना को कई बार मेरे और मां सुरेखा के बॉन्ड और ऑन स्क्रीन इंटिमेसी से जलन होती है. राम ने बताया था कि गैर फिल्मी बैक ग्राउंड होने की वजह से फिल्मों में काम करने के बारे में जानने में उपासना को थोड़ा वक्त लगा था.

क्या है पोस्टपर्टम डिप्रेशन

पोस्टपर्टम डिप्रेशन गर्भावस्था के दौरान या बच्चे के जन्म के एक वर्ष बाद तक शुरू हो सकती है। यह एक मानसिक बीमारी है जो आपके सोचने, महसूस करने, या कार्य करने के तरीके को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है। हालाँकि, शुरुआत में पोस्टपर्टम डिप्रेशन और सामान्य तनाव व थकावट के बीच स्पष्ट अंतर को बता पाना मुश्किल होता है। गर्भावस्था के दौरान या उसके बाद थकावट, उदासी या निराशा की भावनाओं का अनुभव करना असामान्य नहीं है, लेकिन अगर भावनाएं आपको अपने दैनिक कार्यों को करने से रोकती हैं, तो यह पोस्टपर्टम डिप्रेशन का संकेत हो सकता है।

राम चरण वर्कफ्रंट

राम चरण की फिल्मों की बात करें तो वे एस. शंकर की ‘गेम चेंजर’ में नजर आएंगे. इसमें कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज होने वाली है.

Back to top button