Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

प्यार से लेकर ब्रेकअप तक भरपूर फिल्म ‘द आर्चीज’ का टीजर हुआ रिलीज

मुंबई – शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक्टिंग में डेब्यू करने को तैयार है। वो जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आएंगी। ओटीटी पर आने वाली इस फिल्म में सुहाना खान के अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म के साथ कई स्टारकिड्स एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाले है।

View this post on Instagram

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

इस फिल्म से जुड़े कई अपडेट्स सामने आ चुके है। इसी बीच अब फिल्म ‘द आर्चीज’ का टीजर सामने आ गया है। टीजर को ब्राजील में नेटफ्लिक्स के टुडुम कार्यक्रम के दौरान रिलीज किया गया। ‘द आर्चीज’ का टीजर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। इस टीजर में 60 के दशक को दिखाया गया है। इस टीजर वीडियो में प्यार से लेकर ब्रेकअप तक को कवर किया गया है। सुहाना खान से लेकर खुशी कपूर तक के लुक को लोग काफी पसंद कर रहे है।

View this post on Instagram

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

फिल्म ‘द आर्चीज’ में सुहाना खान और खुशी कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, अदिति डॉट और युवराज मेंडा अहम रोल में नजर आने वाले है। ये फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ‘द आर्चीज’ की बात करें तो 1960 के दशक में आई अमेरिकन सीरीज का हिंदी वर्जन है। रीमा कागती ने इस सीरीज को लेकर कहा था कि वो बचपन से इन सभी किरादारों से जुड़ी हुई है ऐसे में इसका इंडियन वर्जन बनाने को लेकर एक्साइटेड हो गई थीं।

Back to top button