Close
मनोरंजन

होटल रूम से चॉकलेट, टूथब्रश और साबुन-शेम्पू चुराते थे शाहरुख़ खान, एक बार पकड़ी गयी चोरी!

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को इंडस्ट्री का किंग खान कहा जाता है। शाहरुख को उनके फैन्स बॉलीवुड का बादशाह भी कहते हैं। शाहरुख के पास दौलत और शोहरत दोनों की कोई कमी नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कि करोड़ों के मालिक शाहरुख अक्सर होटल के कमरों से चॉकलेट चुराते हैं।

इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने इंटरव्यू के दौरान किया। दरअसल, शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो साजिद खान और रितेश देशमुख के बीच एक टॉक शो का है, जहां वे अपने सितारों शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा का इंटरव्यू लेते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B5xegEqFCWv/?utm_source=ig_embed&ig_rid=cfb04401-fc50-46a9-8e49-a73bf7fd3800

इंटरव्यू के दौरान साजिद खान ने शाहरुख खान और अनुष्का से पूछा कि क्या उन्होंने कभी डिस्काउंट मांगा है। शाहरुख कहते हैं नहीं, लेकिन अभिनेता आगे कहते हैं कि कभी-कभी मैं होटल से एक या दो चीजें उठा लेता हूं। जैसे कि टूथब्रश, छोटा साबुन, आदि। शाहरुख आगे कहते हैं कि बड़े होटलों में चॉकलेट रहती हैं तो अनुष्का कहती हैं कि पैसे देकर वो चॉकलेट खरीद भी सकते है.

इस पर शाहरुख कहते हैं- मुझे पता है पैसे देकर वो चॉकलेट खरीद सकते है लेकिन अगर मैं इसे चुराकर फ्री में लेता हूं तो वैसा मुझे ज्यादा अच्छा लगता है।

Back to top button