Close
कोरोनाभारत

कोरोना से ठीक होने के बाद मरीज के पेट और फेफड़ों तक पहुंचा ब्लैक फंगस

नई दिल्ली – मध्य प्रदेश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले जिले इंदौर में मामलों की रफ्तार तो धीमी पड़ गई है लेकिन, अब ब्लैक फंगस के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। मरीजों की नाक, मुंह, आंख, दिमाग और फेफड़ों समेत पेट में भी ब्लैक फंगस का संक्रमण दिख रहा है। डॉक्टर्स ने बताया कि बीते हफ्ते ऐसे मरीज सामने आए जिनके पेट में ब्लैक फंगस संक्रमण की पुष्टी हुई है। ये मरीज कोरोना से बीते एक महीने के वक्त में ठीक हुए हैं।

डॉ. अजय जैन के मुताबिक, 62 साल के मरीज आंतों की रुकावत की शिकायत को लेकर अस्पताल आए थे। उन्होंने बताया कि जब उनका ऑपरेशन किया गया तो पता चला कि उनकी छोटी आंत का तीन फीट लंबा हिस्सा पूरी तरह सड़ चुका है। जिसे बाहर निकाल कर जांच की गई तो उसमें ब्लैक फंगस संक्रमण की पुष्टि हुई। उनका इलाज किया गया लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका।

डॉक्टर ने एक और केस का जिक्र करते हुए बताया कि एक मरीज अस्पताल आया जब उसकी जांच की गई तो पता चला कि उसकी छोटी आंत के पहले हिस्से में काले रंग का बड़ा छाला मिला। साथ ही आंत की दीवार पूरी तरह गली दिखी। उन्होंने बताया कि मरीज की सर्जरी की गई जिसके बाद अब उसकी हालत स्थिर है।

Back to top button