Close
मनोरंजन

अगस्त के पहले हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज

मुंबई – अगस्त के पहले ही हफ्ते में एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. जो काफी समय से चर्चा में रही हैं. मूवी लवर्स घर बैठे आराम से इन शोज का मजा उठा सकते हैं. इनमें हॉलीवुड से लेकर हिंदी फिल्में तक शामिल हैं. यहां आपके लिए इस हफ्ते आने वाली सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

मार्वल की सुपरहिट फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म प्लस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3 में स्टार लॉर्ड और गमोरा की प्रेम कहानी के साथ रॉकेट की बैक स्टोरी और ब्रह्मांड की रक्षा को दिखाया गया है.इस बार ये क्रू किस तरह यूनिवर्स को बचाता है, यह देखना जरा भी मिस ना करें।

अगस्त का पहला हफ्ता एंटरटेनमेंट के लिहाज से शानदार रहने वाला है. इसी हफ्ते में हॉलीवुड की जबरदस्त वेब सीरीज ‘द लिंकन लॉयर’ का दूसरा सीजन रिलीज हो रहा है. 3 अगस्त से ये शोज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

3 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज स्ट्रीम होगी. इस सीरीज का पहला सीजन काफी धमाकेदार रहा है. दूसरे सीजन का इंतजार भी काफी बेसब्री से हो रहा है. इस सीजन में काफी कुछ कमाल देखने को मिल सकता है.

चूना
इस वेब सीरीज के जरिए जिमी शेरगिल अपनी दमदार वापसी करने जा रहे हैं. 3 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर सीरीज स्ट्रीम होगी. इस शो में जिमी शेरगिल एक नेता की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसका ट्रेलर काफी पसंद किया गया है.

धूमम
मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म में रोशन मैथ्यू, अच्युत कुमार, अनु मोहन, विनीत, फहद फासिल और अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार हैं. 23 जून 2023 को फिल्म थियेटर में आ चुकी है. अब 4 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है.

बच्चों की फेवरेट फिल्म ‘रियो’ का अगला सीजन ‘रियो 2’ भी ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म को बड़े ही खूससूरत अंदाज में को पर्दे पर उतारा है। बच्चे इस फिल्म को जब देखेंगे, तो उम्मीद है कि वो ज्यादा एक्साइटेड होंगे.

Holly Ringland के बेस्ट सेलिंग नॉवल पर आधारित यह सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज को तैयार है। इस सीरीज में एलिस नाम के किरदार की बचपन से युवा अवस्था तक की यात्रा को दिखाया जाएगा.

Back to top button