Close
टेक्नोलॉजी

WhatsApp पर आए ऐसे मैसेज तो हो जाए सावधान

नई दिल्ली – वॉट्सऐप स्कैम के ज़रिए यूज़र्स की निजी जानकारियां चुराई जा रही हैं. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक जालसाज फेक सपोर्ट अकाउंट का इस्तेमाल करके यूज़र की पर्सनल और वित्तीय जानकारी, जिसमें बैंक और कार्ड डिटेल शामिल हैं, तक पहुंच सकते हैं. ये फेक अकाउंट यूज़र्स की जानकारी हासिल करने के लिए बनाए गए हैं. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि इसे स्कैम को सबसे पहली बार कब रिपोर्ट किया गया था, लेकिन डिस्कॉर्ड यूज़र Shimon128 तक इसमें से एक फर्जी अकाउंट पहुंच गया था.

सबसे पहले ये जान लें कि वॉट्सऐप कभी भी यूज़र से अकाउंट टर्मिनेशन के बारे में कह कर बैंक डिटेल, 6 डिजिट PIN नहीं मांगता है, और अगर कोई वॉट्सऐप की ओर से कोई जानकारी निकालने की कोशिश कर रहा है, तो आपको पता होना चाहिए कि यह एक फर्जी अकाउंट है.

आपके वॉट्सऐप अकाउंट के बंद होने की चेतावनी देकर आपसे कुछ निजी जानकारी निकालने की कोशिश करते हैं. उदाहरण के तौर पर ये अकाउंट आपके वॉट्सऐप अकाउंट को टर्मिनेट होने से बचाने के लिए आपके बैंक कार्ड की डिटेल मांगेंगे, और कई बार तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट एक्सेस करने के लिए आपके 6-डिजिट का PIN भी मांगेगे.

 

Back to top button