x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

2022 में Yamaha धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ई 01 और ई 02 से उठाएगी पर्दा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – जापानी मोटरसाइकिल दिग्गज कंपनी यामाहा जल्द ही अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर से जल्द ही पर्दा उठाएगा. यह स्कूटर यूरोपियन और एशियन मार्केट में साल 2022 में दस्तक देगा. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम यामाहा ई01 और यामाहा ई02 होगा. अभी इन्हें कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया जाएगा और फाइनल मॉडल में कई नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

साल 2019 में कंपनी ने वर्चुअल प्रोग्राम आयोजित किया था और इन प्रोडक्ट को स्क्रीन पर दिखाया था, उसके बाद से E01 और E02 सीरीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. अब कंपनी की रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम इस कॉन्सेप्ट को कॉमर्शियल प्रारूप देने की कोशिश में लगी है.

यामाहा ई01 और यामाहा ई02 इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुख्य अंतर की बात करें तो ई02 में रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिसकी मतलब है कि यूजर्स को बेहतर ड्राइव रेंज मिलेगी. दरअसल, सिंपल वन में इनबिल्ट और रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन है, जिसकी मदद से यूजर्स उसे फिट करके बेहतर ड्राइविंग रेंज प्राप्त कर सकता है. दोनों ही स्कूटर में सीटिंग कैपिसिटी दो लोगों की है.

Back to top button