Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Urfi Javed की बात से मचा तहलका, हिंदू और मुस्लिम के बारे में कही बड़ी बात

मुंबई – उर्फी जावेद अपने कपड़ों और बोल्ड अंदाज के अलावा अपने बयानों से भी तहलका मचा देती हैं. कुछ दिनों पहले उर्फी ने शादी को लेकर अपने बयान से तहलका मचा दिया था वहीं अब उन्होंने एक और बयान से तहलका मचा दिया है.

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक किस्सा शेयर किया है. इस कहानी में उर्फी ने कहा कि वह हर जाति और धर्म से ताल्लुक रखती हैं। उर्फी ने इंस्टा स्टोरी के कैप्शन में लिखा- ‘अगर आप हिंदू होकर भी हिंदू से नफरत करते हो तो मैं हिंदू हूं. अगर आप मुस्लिम होकर मुस्लिम से नफरत करते हो तो मैं मुस्लिम हूं. अगर आप किसी व्यक्ति को नीची जाति का समझते हो तो मैं जन्म से ही दलित हूं.’

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने आगे लिखा- ‘मैं ऐसी इंसान हूं जिससे आप नफरत कर सकते हैं. वो आप ही है जो खुद को बदल सकते हैं अपने दिमाग की शांति के लिए. मैं जो भी हूं वो हूं और जैसी हूं वैसी ही रहूंगी. आप शांति के साथ रहिए या फिर अपनी ही नफरत में घुटते रहिए. मैं यही रहूंगी.’

Back to top button