Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मुश्किल में फंसी हिंदी मीडियम फेम एक्ट्रेस, पाकिस्तानी कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

कराची – पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर को फिल्म हिंदी मीडियम के बाद बॉलीवुड फैन्स अच्छी तरीके से जानने लगे थे। सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी सबा के फैन्स की कमी नहीं है। लेकिन, सबा कमर को लेकर एक बुरी खबर आई है। दरअसल हिंदी मीडियम एक्ट्रेस पाकिस्तान में एक कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की एक कोर्ट ने सबा कमर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। सबा कमर समेत कई लोगों पर लाहौर की ऐतिहासिक मस्जिद में एक डांस वीडियो शूट करने का आरोप है। बता दें कि सबा के साथ साथ बिलाल सईद के खिलाफ लाहौर की मजिस्ट्रेट अदालत ने जमानती वारंट जारी किए था। खबरों के मुताबिक सबा कमर के खिलाफ लाहौर की मजिस्ट्रियल कोर्ट से ये जमानती वारंट जारी किया गया है। साथ ही सिंगर बिलाल सईद के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है। दरअसल लगातार कोर्ट में पेशी से गायब रहने पर कोर्ट ने ये वारंट जारी किए हैं।

मामले की अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होनी है। सबा की इस हरकत पर पाकिस्तान के लोगों ने भी नाराजगी जताई थी। इसके साथ ही पंजाब प्रांत की सरकार ने इस मामले में दो अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया था।

Back to top button