Close
कोरोना

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बड़ा बयान, दिसंबर तक सभी भारतीयों को लगा दिया जायेगा टीका

नई दिल्ली – देश में फ़ैल रहे कोरोना से हर कोई परेशान है। हालांकि अच्छी बात यह है कि देश में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 11 फीसदी हो गया है। चिंताजनक बात यह है कि हर दिन करीब 4000 लोगों की मौत रही हैं। बता दें कि भारत में कोविड-19 की वजह से अब तक 3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना संक्रमण से हुई कुल मौत के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है।

इस बिच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को कहा कि भारत कोविड-19 टीकों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि देश के हर एक नागरिक को दिसंबर तक टीका लगाया जाएगा। विपक्ष पर भी हमला करते हुए कहा कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान से संबंधित मामलों का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए विपक्ष को माफी मांगनी चाहिए।

क्या कहा शेखावत ने –
शेखावत ने कहा – हम टीकों के उत्पादन और उपलब्धता को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और दिसंबर तक प्रत्येक भारतीय का टीकाकरण कर देंगे, जो एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड होगा। यह सब देश के अपने प्रयासों से होगा। यह इतिहास में पहली बार है कि भारत ने दुनिया के बाकी हिस्सों के समानांतर किसी भी वायरस के लिए अपना खुद का टीका विकसित किया है।

Back to top button