Close
कोरोनाट्रेंडिंग

महिला ने मास्क को लेकर की पुलिस से बबाल, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ही – पुरे भारत में कोरोना का दुष्प्रभाव बढ़ता ही जा रहा हैं। जिस पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार एडी चोटी का जोर लगा रही हैं। सरकार ने कई दिनों से कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों को सभी सुविधाएं एवं इलाज सही समय पर मिल पाए इसलिए संभव कार्य कर रहे हैं।

एक तरफ पूरा भारत एक होकर कोरोना के सामने जंग लड़ रहा हैं उस बीच सरकार के दिये गये कोविद-19 प्रॉटोकॉल के खिलाफ जाने वाले लोगो की देश में कोई कमी नहीं हैं। सरकार ने बिना मास्क घर से बहार न जाने की बार-बार अपील करने के बाद भी UPSC Mains की परीक्षा में सफलता पाने वाली महिला ने जब दिल्ही पुलिस ने मास्क न पहनने पर सवाल किया तो काफी तिलमिला गयी।

महिला ने पुलिस के साथ बदतमीजी से बात की। अगर UPSC की उम्मीदवार ऐसा व्यव्हार सरकारी प्रशासन के साथ कर सकती हैं तो देश के लोगों के साथ केसा व्यव्हार करेंगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता हैं। महिला एवं दिल्ही पुलिस के बीच हुए इस बातचीत का वीडियो काफी वायरल हुआ हैं।

Back to top button