Close
भारतराजनीति

पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ रहे श्‍याम रंगीला इतनी संपत्ति के है मालिक -जानें

नई दिल्लीः वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे श्याम रंगीला लाखो के मालिक हैं. उनके पास एक मारुति सुजुकी भी है. यह खुलासा उनके चुनावी हलफनामे से हुआ है. हलफनामे के अनुसार रंगीला के पास 35 हजार रुपये कैश हैं. इसके अलावा बैंक अकाउंट्स में उनके पास 1 लाख 23 हजार रुपये जमा है. इसके अलावा उन्होंने बीमा पॉलिसी में भी निवेश किया हुआ है. उनके पास एक वैगनआर है. कुल मिलाकर उनके पास 12 लाख 54 हजार 751 रुपये की चल संपत्ति है.

श्याम रंगीला ने वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन किया

नामांकन के बाद श्याम रंगीला ने प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने कहा कि आप सबकी शुभकामनाओं और सहयोग से मुझे ताक़त मिली, आज देर से ही सही, नामांकन हो गया . सभी दस्तावेज और प्रक्रिया के साथ अन्य आ रही बाधाओं को पार करके हम अब वाराणसी के लोगों का ऑप्शन बनने की दहलीज़ पर है, अभी बस दो तीन दिन का और इंतज़ार, चिन्ह आ जाये , लड़ेंगे पूरे दम से, आप सबके सहयोग से.नियमानुसार सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है, मेरा इस देश के लोकतंत्र पर अभी भी पुरा भरोसा है . अब आगे के दो तीन दिन महत्वपूर्ण होंगे. आप सभी का सहयोग के लिए बहुत धन्यवाद . हमारे लोकतंत्र के पहरी सभी चुनाव अधिकारीयों के हाथ में मेरा चुनावी भविष्य है… वे सभी हमारे विश्वास को मजबूत करेंगे इस आशा सहित,

श्‍याम रंगीला जीवन परिचय

श्‍याम रंगीला उर्फ श्‍याम सुंदर का जन्‍म 25 अगस्‍त 1994 को राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा तहसील के गांव मानकथेरी में हुआ। श्‍याम रंगीला के पिता जवाहर लाल किसान हैं। साल 2013 में इनके परिवार ने अपने मूल गांव मानकथेरी छोड़ दिया था। वहां से पड़ोसी जिले श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के मोकामावाला गांव में आ गए। वर्तमान में श्‍याम रंगीला अपने परिवार के मोकामावाला में रहता है। बता दें कि श्‍याम रंगीला की शुरुआती पढ़ाई गांव मानकथेरी से हुई। यहां आठवीं तक पढ़े। फिर बारहवीं तक पढ़ाई सूरतगढ़ और साल 2012 से 2015 जयपुर में एनिमेशन कोर्स किया।

पांच दिन पहले लगाए थे ये आरोप

10 मई को श्‍याम रंगीला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था- वाराणसी में नामांकन फॉर्म प्राप्त करने की प्रक्रिया इतनी जटिल कर दी गई है कि फॉर्म लेना बहुत ज्‍यादा मुश्किल हो गया है। घंटों लाइन में लगने के बाद चुनाव कार्यालय से कहा गया कि आप दस प्रस्तावकों के आधार कार्ड की कॉपी (हस्ताक्षर समेत) और उनके फोन नंबर पहले दीजिए तभी फॉर्म के लिये ट्रेजरी चालान फॉर्म मिलेगा। जबकि ऐसा कोई प्रावधान चुनाव आयोग के नियमों में नहीं है। मैं चुनाव आयोग से प्रार्थना करता हूं कि वो वाराणसी ज़िला प्रशासन को उचित दिशानिर्देश देकर, इस देश के लोकतंत्र में हमारे विश्वास को मज़बूती दें।’

मेरे पास 25 हजार रुपए भी नहीं- श्‍याम रंगीला

श्‍याम रंगीला वाराणसी संसदीय क्षेत्र से आम चुनाव 2024 में उम्‍मीदवारी की घोषणा के बाद मीडिया से बातचीत में खुद श्‍याम रंगीला ने कहा कि उनके पास सोशल मीडिया पर 25 लाख फालोअर्स तो हैं, मगर नामांकन भरने के लिए 25 हजार रुपए भी नहीं है। वे नामांकन खर्च व चुनाव प्रचार में वाहनों की व्‍यवस्‍था क्राउड फंडिंग के जरिए करेंगे।

रंगीला के पास 16.55 लाख की संपत्ति, 12वीं तक पढ़े हैं

अपने हलफनामे में श्‍याम रंगीला ने बताया कि उनके पास कुल 16.55 लाख की संपत्ति है।रंगीला के पास 4 लाख रुपये की अचल संपत्ति भी है. श्याम रंगीला पर 7 लाख 66 हजार 293 रुपये का लोन भी है. राजस्थान निवासी श्याम रंगीला ने साल 2012 में हनुमानगढ़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोपल से 12वीं की पढ़ाई की है. इनमें चार लाख रुपये कैश और 12.55 लाख की अचल संपत्ति है। उनके ऊपर सात लाख 66 लाख रुपये का कर्जा है। उनके ऊपर एक भी आपराधिक केस पेंडिंग नहीं है। वह 12वीं तक पढ़े हैं। रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर अपनी पहचान बनाई है। वह लगातार यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालते रहते हैं। उनके आठ लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं। श्याम ने हलफनामे में साल 2022-23 के लिए कुल 4 लाख 99 हजार 530 रुपये की आय आयकर में दर्शाई है.

श्‍याम रंगीला मशहूर कॉमेडियन

श्‍याम रंगीला की यूट्यूब चैनल से कमाई श्‍याम रंगीला मशहूर कॉमेडियन हैं। ये पीएम मोदी व राहुल गांधी समेत कइयों की मिमिक्री करते हैं। कॉमेडी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं। @ShyamRangeela यूट्यूब चैनल पर 948K subscribers हैं। NetWorthSpot नाम की एक वेबसाइट कहती है कि यूं तो श्‍याम रंगीला की संपत्ति स्‍पष्‍ट नहीं है, मगर अनुमान है कि श्‍याम रंगीला की यूट्यूब चैनल से कमाई $100 हजार के आस-पास है।

उम्‍मीदवारी के लिए पर्चा भरने से रोका जा रहा- श्‍याम रंगीला

गौरतलब है कि श्‍याम रंगीला पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर दावा कर रहे थे कि उन्‍हें वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उम्‍मीदवारी के लिए पर्चा भरने से रोका जा रहा है। 14 मई को नामांकन करने का अंतिम दिन था। बीजेपी प्रत्‍याशी नरेंद्र मोदी ने चार प्रस्‍तावकों के साथ अपना नामांकन किया। इस मौके पर कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी मौजूद रहे। इसके बाद श्‍याम रंगीला समेत कई और प्रत्‍याशियों का भी नामांकन पत्र लिया गया।

Back to top button