x
राजनीति

कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के अश्लील वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीःपश्चिमी राजस्थान में एक बार फिर से हाई प्रोफाइल सीडी का मामला गरमाया हुआ है. नाबालिग सहित अन्य महिला के साथ रेप का आरोप लगने के बाद बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के दो अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग तेजी से तीन बार विधायक रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि जी राजस्थान न्यूज इन वीडियो की पुष्टि नही करता है.

अश्लील वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

राजस्थान के बाड़मेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के दो कथित ‘अश्लील वीडियो’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें एक वीडियो 6 मिनट और दूसरा 53 सेकेंड का है. आरोप लगाया जा रहा है कि इन दोनों वीडियो में मेवाराम ही हैं और लड़कियों के साथ गलत हरकत कर रहे हैं. इन वीडियोज़ में महिला भी नजर आ रही हैं.ये वीडियो सोशल मीडिया पर तब आया है, जब 15 दिन पहले ही मेवाराम जैन के खिलाफ रेप केस दर्ज हुआ था. उनके अलावा आरपीएस आनंद सिंह राजपुरोहित समेत 9 लोगों खिलाफ़ पॉक्सो और अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज़ हुआ था. उसी FIR में पीड़िता ने 2 अश्लील वीडियोज़ का जिक्र किया था. दावा किया जा रहा है कि ये दोनों वीडियोज़ उसी केस से जुड़े हैं.

BJP के नेता कांग्रेस को घेरा

वीडियो सामने आने के बाद BJP के नेता कांग्रेस को घेर रही है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो जारी कर मेवाराम पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. पूनावाला ने अपने वीडियो में कहा है, “मेवाराम युवा लड़कियों के साथ गलत हरकतें करते थे. राहुल गांधी को उनके (मेवाराम जैन) कार्यों के बारे में पता था. मगर, फिर भी उन्होंने मेवाराम को टिकट दिया और मेवाराम के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए उनके साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई थी.”

क्या है वीडियो में

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि मेवाराम जैन के कमरे में घुसते ही एक महिला अलमारी की रैक में अपना मोबाइल कैमरा चालू करके रख देती है. इसके बाद पूर्व विधायक कमरे में आते हैं, थोड़ी बात करते हैं, पानी पीते हैं और फिर महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर देते हैं.विधानसभा चुनाव के दौरान मेवाराम जैन ने फोटो वायरल होने पर बयान दिया था कि मुझे बार-बार ब्लैकमेल किया जा रहा है और लगातार कांग्रेस की टिकट पर तीन चुनाव जीतने के बाद चौथा चुनाव 2023 में मेवाराम जैन बीजेपी से बागी निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर प्रियंका चौधरी से चुनाव हार गए थे.

पूरा मामला जानिए

जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाने में कुछ दिन पहले एक विवाहिता ने बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था. महिला ने आरोप लगाया था कि जैन और उसके साथी रामस्वरूप आचार्य ने उसके साथ रेप और 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत की थी. महिला की शिकायत पर मेवाराम जैन और आरपीएस आनंद सिंह राजपुरोहित समेत 9 लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. महिला ने उस दौरान दो अश्लील वीडियो का भी जिक्र किया था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं.

कोर्ट में पहुंचा मामला

इसके बाद महिला का मेडिकल करवाया गया था. बयान भी दर्ज किए गए थे. वहीं, मेवाराम जैन ने इस मामले में कोर्ट की शरण ली थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने राहत देते हुए 25 जनवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए भी थे. विधानसभा चुनावों में भी यह मामला ज़ोर शोर से उछाला गया. अब ये वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर से हंगामा खड़ा हो गया है.

पीड़िता के खिलाफ़ दर्ज़ है सेक्सटॉर्शन का मामला

रिपोर्ट बताती है कि पीड़िता के खिलाफ़ बाड़मेर कोतवाली थाने में आरोपी रामस्वरूप आचार्य ने सेक्सटॉर्शन का मामला दर्ज करवाया गया था. इसमें पीड़ित महिला और उसके सहयोगियों की तरफ से 50 लाख रुपए लेने और रुपए मांगने का आरोप लगाया था.इस पूरे मामले पर आरोपी मेवाराम जैन का अब तक कोई बयान नहीं आया है.

मेवाराम जैन सहित 9 लोगों पर रेप केस

इस मामले में कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस नेता और गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री मेवाराम जैन समेत पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है. कुल नौ आरोपी बताए गए हैं. पीड़िता ने नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की बात भी कही थी. पीड़िता ने यहां तक कहा था कि मेवाराम जैन कम उम्र की लड़कियों की मांग कर रहे थे. 

Back to top button