Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कियारा आडवाणी चली सिद्धार्थ मल्होत्रा संग न्यू ईयर मनाने

मुंबई – कियारा आडवाणी (Kiara Advani) न्यू ईयर 2022 (New Year 2022) सेलिब्रेशन के लिए मालदीव पहुंच चुकी हैं. यहा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड (Rumoured Boyfriend) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. कियारा और सिद्धार्थ को बीते मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था. एयरपोर्ट पर पैपराजी ने इन दोनों की फोटोज क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी चार फोटोज का कोलॉज शेयर कर अपनी मस्ती भरे वेकेशन के बारे में बताती नजर आ रही हैं. कियारा ने अपनी हर फोटो में अलग-अलग मूड में नजर आ रही हैं. इन फोटोज को शेयर कर कियारा ने कैप्शन दिया है ’2021 में आखिरी दिन का मूड’. इसके अलावा एक इंस्टा स्टोरी में डेलिशियस ब्रेकफास्ट की फोटोज शेयर किया है. और लिखा है ‘चैंम्पियंस का ब्रेकफास्ट’. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की दिलकश केमिस्ट्री फिल्म ‘शेरशाह’ में दिखी थी. इस खूबसूरत जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक कियारा और सिद्धार्थ दोनों अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करने के लिए तैयार हैं. हालांकि इनका रिलेशनशिप शुरुआती दौर में हैं लेकिन आने वाले समय में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की तर्ज पर सरप्राइज दें सकते हैं.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का रिश्ता क्लोज फ्रेंड से बढ़कर है. बीते नंबर में हिंदुस्तान टाइम्स से अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने मजेदार तरीके से जवाब दिया था. सिद्धार्थ ने कहा था कि ‘यह कुछ ऐसा है कि जो अपने तय समय पर होगा. इस फिल्म का प्रोडक्शन अभी तक हुआ नहीं है. मेरे पास इस फिल्म की स्टोरी, स्क्रिप्ट या कास्ट कुछ भी तैयार नहीं है. जब भी ऐसा होगा तो मैं आप सबको बता दूंगा’.

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

Back to top button