x
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Propose day : लड़कियों को ऐसे प्रपोज करने वाले लड़के आते हैं पसंद


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – वैलेंटाइन वीक (Valentine week) की शुरुआत हो चुकी है. रोज डे (Roes day) के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day) सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन लड़के और लड़कियां, जिसे पसंद करते हैं, उसे अलग-अलग तरीके से प्रपोज करते हैं. यह दिन उनकी लाइफ में काफी अहम होता है, क्योंकि इस खास दिन वे एक-दूसरे से अपनी फीलिंग शेयर करते हैं.

इस दिन कई लड़कों के प्रपोजल एक्सेप्ट होते हैं, तो कई लड़कों के रिजेक्ट हो जाते हैं. जिनके प्रपोजल रिजेक्ट होद जाते हैं, उसका कारण प्रपोज करने का गलत तरीका (Wrong way to propose) भी हो सकता है. अगर आप भी प्रपोज डे पर किसी को प्रपोज करने का सोच रहे हैं, तो लड़कियों द्वारा बताए हुए प्रपोज करने के कुछ तरीकों को ट्राय कर सकते हैं, जिससे रिजेक्ट होने के चांसेज काफी कम हो जाते हैं. हमने जब लड़की से पूछा तो उन्होंने बताया कि हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर रोमांटिक तरीके से उसे प्रपोज करे. अगर मेरे मन में भी सामने वाले के लिए फीलिंग है और अगर सामने वाला मुझे रोमांटिक तरीके से प्रपोज करता है, तो मैं उसे रिजेस्ट नहीं करूंगी, बल्कि उसके बारे में सोचूंगी.

अगर आप भी किसी को प्रपोज करना चाहते हैं, तो तरीका थोड़ा रोमांटिक होना चाहिए. इसके लिए आप लाल गुलाब का बुके साथ में ले जाकर प्रपोज कर सकते हैं. सिर्फ I Love You कहने की जगह कुछ रोमांटिक शायरी या पोयम (Romantic Shayari or Poem) का सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा किसी कैफे या रोस्टोरेंट में जाकर रोमांटिक माहौल में उसे प्रपोज कर सकते हैं.

– आज के समय में अक्सर सभी कोविड के कारण बाहर निकलने से डर रहे हैं, इसके लिए वे मिलने की अपेक्षा कॉल पर ही प्रपोज करने का प्लान बना रहे होंगे. लेकिन हम यही कहेंगे कि कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए लड़की को सामने जाकर प्रपोज करना अधिक अच्छा रहेगा. इसके लिए लड़की को उसकी पसंदीदा जगह पर ले जा सकते हैं और फिर उससे अपने दिल की बात कह सकते हैं.

– हालांकि यह तरीका कुछ लोगों को काफी पुराना लग सकता है, लेकिन यकीन मानिए यह काफी रोमांटिक तरीका हो सकता है. अगर आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं, तो अपनी सारी फीलिंग्स को एक खत में लिखें और अपने हाथ से लड़की को दें. अब चाहें तो लड़की आपके सामने उसे पढ़ सकती है या फिर बाद में पढ़कर सकती है. अगर आप अपनी फीलिंग्स को अच्छी तरह से सामझाने में सफल हो गए, तो समझिए आपकी बात बन चुकी है.

– यदि आप कुछ अलग हटकर प्रपोज करते हैं, तो रिजक्ट होने के चांस काफी कम हो जाते हैं. लड़की को प्रपोज करने के लिए लड़की के साथ आपकी जो भी यादें रही हैं, उन्हें एक जगह इकट्ठा करें, फोटोज और कुछ फनी चैट्स के प्रिंट-आउट निकलवाएं और उन्हें किसी अच्छे से बॉक्स में जमाएं. बॉक्स में उन यादों के साथ एक लेटर भी लिखें, जिसमें आपने अपने दिल की बातें लिखी हों. इसके बाद उस बॉक्स को लड़की को खुद जाकर दें. यकीन मानिए यह आइडिया काफी अच्छी तरह से काम करेगा और आपका प्रपोजल रिजेक्ट भी नहीं होगा.

– लड़की को उसकी पसंदीदा जगह पर लंच या डिनर पर लेकर जाएं. वहां जाकर उसकी पसंदीदा डिश को ऑर्डर करें, जिससे उसे लगेगा कि आपको उसकी पसंद-नापसंद की अच्छी जानकारी है. इसके बाद उसके साथ बिताए हुए पलों को याद करते हुए और खाने के बाद अपने दिल की बातें कहें.

– कोविड के कारण अगर आप घर से नहीं निकल पा रहे हैं, या फिर उससे मिलना नहीं हो पा रहा है, तो आज के समय में ऑनलाइन प्रपोज करने के भी काफी सारे तरीके हैं. ऑनलाइन प्रपोज करने के लिए आप उसके लिए ऑनलाइन ग्रीटिंग तैयार कर सकते हैं. या फिर कोई वीडियो तैयार कर सकते हैं, जिसमें ऑडियो के रूप में आप अपनी आवाज डाल सकते हैं. इसके अलावा क्लाउड पर स्पेस लेकर ऑनलाइन वेबसाइट तैयार कर सकते हैं, जिसमें आपने उसके साथ बिताई हुई हर मेमोरी को संजोया हो. लेकिन ध्यान रखें यह तरीके उन ही लड़कियों को प्रपोज करते समय फॉलो करें, जिन्हें आप पहले से काफी अच्छे से जानते हों और वे भी आपको जानती हों.

Back to top button