Close
मनोरंजन

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक ‘देखने मिले कई सितारे

मुंबई – बी-टाउन के कई कपल्स भी एक साथ स्पॉट किए गए. जहां आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ शामिल हुए तो वहीं राजकुमार राव और पत्रलेखा, अपारशक्ति खुराना अपनी वाइफ आकृति आहूजा खुराना के साथ फिल्म देखी. ‘अनेक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइडेट दिखें. स्क्रीनिंग के लिए आयुष्मान ने क्लासी ब्लैक-ऑन-ब्लैक लुक को चुना, जबकि उनकी वाइफ ताहिरा प्रिंटेड सिल्क आउटफिट में प्यारी दिखीं.

राजकुमार राव अपनी वाइफ पत्रलेखा के साथ फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे. स्क्रीनिंग के दौरान इस कपल को अपने ब्लैक एंड ह्वाइट आउटफिट में पैपराजी के लिए पोज देते हुए देखा गया.आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना अपनी वाइफ आकृति आहूजा के साथ स्पॉट किए गये. दोनों को ह्वाइट आउटफिट में कूल लुक में पोज देते हुए स्पॉट किया गया.

ह्वाइट आउटफिट में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बेहद खूबसूरत नजर आईं. वह इस दौरान उनका लुक सबसे ऑन ए टाइम लगा. आयुष्मान खुराना की फिल्म स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी स्पॉट की गईं, वह ह्वाइट और पिंक आउटफिट में शानदार दिखीं.

Back to top button