Close
ट्रेंडिंगविश्व

Bill Gates झील किनारे करते थे Nude Party, हुआ खुलासा!

नई दिल्ली – माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स के साथ तलाक हो चुका है। इसके बावजूद बिल गेट्स से जुड़ी खबरें अब भी मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना के शुरुआती दिनों में बिल गेट्स बहुत जोशीले थे। करीब 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत के दौर में बिल गेट्स पार्टी करने के लिए बहुत इच्छुक रहते थे. .

गेट्स पर दो आत्मकथाएं लिखने वाले जेम्स वालेस के मुताबिक बिल गेट्स कंपनी को जमाने के लिए रोजाना करीब 17 घंटे तक काम करते थे। कई बार ऐसा होता था, जब बिल गेट्स फ्री होते थे तो वे पार्टी का प्लान कर लेते थे। वालेस के अनुसार, ऐसे में बिल गेट्स अपने दोस्तों और स्थानीय ऑल न्यूड क्लब की डांसर्स को पार्टी के लिए इन्वाइट कर लेते थे। इसके बाद वे सब वाशिंगटन झील में न्यूड होकर पार्टी करते थे

James Wallace कहते हैं कि गेट्स खुद उन लड़कियों के पास पहुंचे और उन्हें वहां लेकर गए। यह स्पष्ट नहीं है कि वे खुद उन लड़कियों को झील पर लेकर गए या केवल उन्हें बताया कि उन्हें कहां पर अपने हुस्न का जलवा दिखाना है। प्रवक्ता ने कहा कि बिल गेट्स का तलाक होने के बाद भी उससे जुड़ी परिस्थितियों के बारे में झूठी चीजें प्रकाशित की जा रही हैं। प्रवक्ता ने कहा कि जिन लोगों के पास बहुत कम या बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है, उन्हें ‘स्रोत’ के रूप में चित्रित कर बिल गेट्स के चरित्र का हनन किया जा रहा है।

Back to top button