Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अजित कुमार पर पैसे लेकर फिल्म नहीं करने का आरोप,बोले- मुझसे पैसे लेकर पैरेंट्स को वेकेशन पर भेजा’

मुंबई – दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता अजित कुमार अक्सर ही अपनी फिल्मों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन अब वह धोखाधड़ी के आरोप के चलते चर्चा में हैं। दरअसल, अभिनेता पर तमिल निर्माता मनिकम नारायणन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अजित सज्जन व्यक्ति नहीं हैं और उन्हें धोखा दिया है। प्रोड्यूसर का ये भी कहना है कि वो सालों पहले अजित की पत्नी शालिनी के अच्छे दोस्त रहे हैं और वो अच्छी महिला थीं. बता दें कि प्रोड्यूसर पहले भी इस मुद्दे पर मीडिया में अपनी बात रखते आए हैं मगर अब तक अजित से उनका मामला सुलझा नहीं है. अजित इस साल की शुरुआत से ही अपनी फिल्म ‘विदा मुयार्ची’ के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में उनके साथ तृषा कृष्णन नजर आ सकती हैं। मगिज की यह फिल्म एक्शन और मनोरंजन से भरपूर होगी। फिलहाल प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और जल्द ही कलाकारों और क्रू की घोषणा की जाएगी। लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्माण बड़े बजट में करने की बात कही जा रही है।

हाल ही में किच्चा सुदीप पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगा है। निर्माता एमएन कुमार ने उन पर 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। निर्माता का कहना था कि अभिनेता ने 9 करोड़ रुपये लेने के बाद भी उनकी फिल्म नहीं की। नारायणन ने हाल ही में तमिल मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अभिनेता ने अपना माता-पिता को घूमने भेजने के लिए उनसे पैसे लेकर फिल्म करने की बात कही थी। उन्होंने कहा, “अजित ने कई साल पहले मुझसे पैसे उधार लिए थे क्योंकि वह अपने माता-पिता को छुट्टियों पर मलेशिया भेजना चाहते थे। उन्होंने तब मुझसे कहा था कि वह मेरे लिए एक फिल्म करेंगे और हम इस राशि को उनकी फीस में जोड़ लेंगे।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजित इन दिनों अपनी अगली फिल्म विदा मुयरची में बिज़ी हैं. फिल्म का प्री प्रोडक्शन शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि ये एक एक्शन एंटरटेनर होगी. इसमें अजित के साथ तृषा मेन फीमेल लीड में होंगी. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.नारायणन तमिल सिनेमा के जाने-माने फिल्म फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने कमल हासन की ‘वेट्टैयाडु विलायडु’ का निर्माण किया था, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके अलावा वह ‘मानबुमिगु मनावन’, ‘इंदिरालोगथिल ना अजगप्पन’, ‘मुंडिनम पार्थेनी’ और ‘विथागन’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।

Back to top button