Close
मनोरंजन

राखी सावंत ने सबके सामने दिखाया लव बाइट -वीडियो

मुंबई – राखी सावंत (Rakhi Sawant) लोगों का एंटरटेनमेंट खूब बखूबी से करती हैं। आए दिन अपनी नई नई वीडियो के चलते सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इन दिनों राखी बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के प्यार में है। ये भी सच है कि दोनों का रोमांस फुलऑन चल रहा है। इसी बीच अब उनका लव बाइट वीडियो वायरल हो रहा है।

पैपराजी ने राखी की गर्दन पर निशान देखकर कहा- आपको कीड़े ने काटा है क्या? जवाब में राखी लव बाइट दिखाते हुए कहती हैं हां उन्हें बहुत बड़े कीड़े ने काटा है। फिर राखी आदिल की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं इसको भी बहुत बड़ी कीड़ी ने काटा है। राखी इस दौरान आदिल के लव बाइट को भी दिखाने की कोशिश करती हैं लेकिन आदिल शरमाकर राखी को रोक देते हैं। राखी सावंत (Rakhi Sawant) के इस वीडियो पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

राखी सावंत ने ढेर सारी बातें की. राखी ने कहा कि वो और आदिल हमेशा साथ रहेंगे। वे और आदिल शादी करेंगे। ढेर सारे बच्चे होंगे। वे साथ में बहुत अच्छी लाइफ बिताएंगे. राखी ने बताया कि आदिल उनकी बैटरी हैं. उनके बिना वो फुस्स हैं. राखी और आदिल साथ में काफी खुश हैं।

Back to top button