Close
भारत

पकौड़े पैकेट के अंदर निकली फ्राई छिपकली

चेन्‍नई – तमिलनाडु के एक युवक ने बड़े ही मन से पकोड़े खाने के लिए खरीदे थे. लेकिन जब उसने पैकेट के अंदर हाथ डाला तो उसमें फ्राई छिपकली भी निकल आई. इससे वह चौंक गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टाई कस्‍बे में स्थित एक दुकान के बने पकौड़े के साथ हुआ.

महाराजा नगर के रहने वाले एक युवक ने दुकान से 23 अक्‍टूबर को पकौड़े का पैकेट खरीदा. लेकिन जब वह घर पहुंचा और पैकेट खोला तो उसमें पकौड़े के साथ फ्राई छिपकली भी निकल आई. रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद उस युवक ने वॉट्सऐप के जरिये भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) में शिकायत दर्ज कराई, जिसने तिरुनेलवेली के अधिकारियों को पैकेट की जांच के निर्देश दिए. इसके बाद एफएसएसएआई के अधिकारियों की एक टीम ने दुकान का दौरा किया और पाया कि वहां मिठाई और सेवइयां ठीक से नहीं रखे जाने समेत कई तरह के नियमों के उल्लंघन किए गए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, जिस पकौड़े के पैकेट में युवक को छिपकली मिली थी, वैसे पैकेट अब मौजूद नहीं थे. अधिकारियों ने अन्य स्नैक के नमूने भी लिए और उन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी शशि दीपा ने दुकान का दौरा किया और कई उल्लंघन पाए. उन्‍होंने बताया कि युवक ने पैकेट खोलने से पहले ही इसकी शिकायत की थी. वे एक कानूनी रास्ता अपनाएंगे क्योंकि इसमें खरीद की तारीख की जानकारी, दुकान का नाम और अन्य जानकारी स्पष्ट रूप से होगी.

Back to top button