Close
खेल

मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा पाकिस्तानियों को धोया है,खिलाडी को नहीं आता गुस्सा

नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं. शमी ने पिछले साल वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट अपने नाम किए थे. शमी को गुस्सा क्यों नहीं आता, इस सवाल के जवाब पर शमी ने मजेदार जवाब दिया. शमी ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें मैदान पर गुस्सा नहीं आता. टीम इंडिया के इस स्टार पेसर का कहना है कि वह अपनी एनर्जी बाकी के कामों के लिए बचाकर रखना चाहते हैं इसलिए उन्हें गुस्सा नहीं आता.

शमी ने किया था धमाकेदार प्रदर्शन

शमी ने किया था धमाकेदार प्रदर्शन साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन दमदार रहा था. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की थी. मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक भारत को पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी. शमी की गेंदबाज की तारीफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की थी.

अपनी एनर्जी अन्य कामों के लिए बचाकर रखना

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि जब मैदान पर उन्हें कोई आंख दिखाता है तो वह सामने वाले को छोड़ते भी नहीं. वैसे तेज गेंदबाज काफी गुस्सैल होते हैं लेकिन जब शमी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब वह विकेट लेते हैं तो वह गुस्सा इसलिए नहीं होते क्योंकि वह अपनी एनर्जी अन्य कामों के लिए बचाकर रखना चाहते हैं. शमी ने कहा कि उनके दिमाग में विकेट लेने के बाद आगे भी विकेट चटकाने की ही सोच रहती है. वह अपना संयम नहीं खोना चाहते. शमी ने कहा कि जब कोई शख्स दौड़कर आता है तो क्या उसे गुस्सा आता है. उन्होंने पूछा कि जब घर में बीवी दौड़ाती है तो क्या किसी को गुस्सा आता है. नहीं ना. इसी तरह उन्हें भी रनअप के बाद गुस्सा नहीं आता.

सबसे ज्यादा पाकिस्तानियों को धोया

एक वर्ल्ड कप मैच के दौरान मोहम्मद शमी 5 विकेट लेने के बाद जमीन पर बैठ गए थे. जिसके बाद पाकिस्तान के कई फैंस और दिग्गजों ने सवाल उठाया था कि मोहम्मद शमी 5 विकेट झटकने के बाद सजदा करना चाह रहे थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके.इस पर जब मोहम्मद शमी से पूछा गया कि आपके सजदा करने को लेकर सवाल उठाए गए हैं.फिर शमी ने जवाब दिया कि मैंने सबसे ज्यादा पाकिस्तानियों को धोया है किसी में दम नहीं है जो मुझे सजदा करने से रोक सके. मैं ग्राउंड पर तो कभी सजदा किया ही नहीं.मैंने पांच विकेट पहले भी लिए हैं. लेकिन कभी सजदा नहीं किया. मैं इंडिया का हूं मुझे इस बात पर फक्र है और मैं मुस्लिम हूं यह भी मैं फक्र से कहता हूं.

Back to top button