Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Farhan-Shibani love story, रियलिटी शो से शुरू हुआ था फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का प्यार

मुंबई – बॉलीवुड के पावर कपल के तौर पर देखे जानें फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) कथित तौर पर 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कल से ही कपल के शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और इससे जुड़ी तस्वीरें औऱ वीडियो भी जमकर वायरल हो रही हैं. (Farhan-Shibani Wedding) हाल ही में शिबानी दांडेकर की हल्दी के सेरेमनी की तस्वीरें सामने आईं हैं, जहां शिबानी की खास फ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत कई हस्तियां हल्दी समारोह में शामिल हुईं थी. वहीं शिबानी और फरहान की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गए हैं, बीती रात 17 फरवरी को उनकी मेहंदी की रस्म अदा की गई थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कैसी थी इस कपल की लव स्टोरी.

लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद बॉलीवुड के पॉवर कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फरहान पहले सु शादीशुदा हैं और तलाक ले चुके हैं, ऐसे में वो फिर से शिबानी के साथ घर बसाने जा रहे हैं. बता दें कि फरहान औऱ शिबानी पहली बार एक रियलिटी शोआई केन डू दैट’ के सेट पर मिले थे. इस शो को जहां फरहान होस्ट कर रहे थे, वहीं शिबानी इस शो की कंटेस्टेंट थीं और इसी दौरान दोनों की दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे ये कपल पास आता गया.

बता दें कि ये रियलिटी शो साल 2015 में आया था जब फरहान पहले से एक रिश्ते में थे खबर के अनुसार, इस रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान ही फरहान और शिबानी एक दूसरे के नजदीक आए थे. इसके बाद दोनों के डेटिंग की खबरें ने जमकर बाजार गर्म किया और इसी दौरान साल 2017 में फरहान का उनकी पहली पत्नी अधुना भबानी से तलाक हो गया. वहीं फरहान औऱ शिबानी ने अफने रिश्ते को साल 2018 में पब्लिक के सामने लाया. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के रिसेप्शन में ये कपल साथ दिखे थे. इसके बाद से फरहान और शिबानी ने कभी भी अपने रिश्ते को नहीं छुपाया.

Back to top button