Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘Scam 2003’ का टीजर आउट : जब 30 हजार करोड़ के घोटाले से हिल गया था देश,अब पब्लिक देखेगी कैसे हुआ

मुंबई – स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी’ सीरीज की अपार सफलता के बाद दर्शक काफी समय से ‘द स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी’ का इंतजार कर रहे थे। दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है। सीरीज का टीजर आ उट हो चुका है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है। ये सीरीज साल 2003 में हुए सबसे बड़े स्टाम्प घोटाले पर आधारित है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। जारी किए गए टीजर में तेलगी का किरदान निभाने वाले एक्टर को खुलासा कर दिया गया है।

हंसल मेहता की अपकमिंग वेब सीरीज ‘स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी’ का नया टीजर रिलीज कर दिया गया है। ‘स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी’ के बाद दर्शक काफी समय से ‘द स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी’ का इंतजार कर रहे थे। ये सीरीज स्टाम्प घोटाले पर आधारित है, जिसने साल 2003 में पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।1 मिनट 26 सेकेंड का टीजर काफी धमाकेदार है। टीजर के शुरुआत में पहले 1992 द हर्षद मेहता द्वारा किए गए 5000 करोड़ के फाइनेंशियल स्कैम पर बनी सीरीज की एक झलक से की गई है। इसके बाद ‘स्कैम 300’ के छोटे-छोटे सीन्स दिखाए जा रहे हैं। इसके बाद स्टाम्प घोटाले का जिक्र होता है, जिसने 2003 में देश में हलचल पैदा कर दी थी।

टीजर के मुताबिक, साल 2003 में 30 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया गया था। इस खेल के पीछे का मास्टरमाइंड था- अब्दुल करीम तेलगी ‘टीजर में तेलगी का को डायलॉग बोलते हुए सुना जा सकता है। वो कहता है ‘मुझे पैसे कमाने का कोई शौक नहीं है, क्योंकि पैसा कमाया नहीं जाता, बनाया जाता है’। इस सीरीज में अब्दुल करीम तेलगी का किरदार गगन देव रियार निभाने जा रहे हैं।साथ ही टीजर में खुलासा किया गया है कि इस स्कैम का मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी था।एप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी’ सीरीज को फिल्ममेकर हंसल मेहता द्वारा बनाया जा रहा है। वहीं, इस सीरीज का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। बात दें कि ये सीरीज जर्नलिस्ट संजय सिंह की किताब ‘रिपोर्टर की डायरी’ पर आधारित है। ये सीरीज 2 सितंबर से सोनी लिव पर रिलीज होगी।

Back to top button