Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘सूर्यवंशी’ अब नेटफ्लिक्स में होगी रिलीज

मुंबई – अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi)’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाने के बाद अब फिल्म ओटीटी (OTT) पर वाह-वाही लूटने वाली है. फिल्म के रिलीज को 8 दिन पूरे हो गए हैं और इन 8 दिनों में फिल्म ने 120 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. 100 करोड़ी क्लब में फिल्म के शामिल होने के बाद मेकर्स ने अब फिल्म का रुख ओटीटी की तरफ करने के मन बना लिया है.

खबर है कि मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ हाथ मिला लिया है.‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ की ओटीटी (OTT) रिलीज के लिए मेकर्स ने नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ तगड़ी डील की है. रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को नेटफ्लिक्स ने 100 करोड़ रुपये में खरीदा है. खबर है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ आगामी 4 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी. जल्द ही मेकर्स ओटीटी रिलीज का ऐलान भी कर सकते हैं.

इससे रहले खबरें थीं कि ‘सूर्यवंशी’ 11 दिसंबर से ओटीटी पर दिखाई जा सकती है. ओटीटी पर फिल्म को थियेटर रिलीज के चार हफ्ते बाद ही प्रीमियर किया जा रहा है. ये भी एक बड़ा कारण है कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मोटी रकम में खरीदा है. क्योंकि आमतौर पर ऐसी डील थियेटर रिलीज के आठ हफ्ते बाद के लिए की जाती है.

Back to top button