Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शिबानी दांडेकर प्रेग्नेंट हैं इसलिए फरहान अख्तर ने की शादी? नए फोटोज में दिखा बेबी बंप

मुंबई : बॉलीवुड के फेमस लव बर्ड्स फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी के बाद की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में जो खास बात फैंस को अट्रैक्ट कर रही है, वह है शिबानी का बेबी बंप, जिसे देखकर फैंस जहां हैरान हैं, वहीं इस खुशखबरी के लिए इस न्यूली वेड्स कपल को बधाई भी दे रहे हैं।

तस्वीरों में भी शिबानी इस तरह से खड़ी हैं, जहां उनका पेट थोड़ा बाहर की तरफ निकला है। इसके बाद खबर उड़ने में देर नहीं लगी कि शिबानी और फरहान के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। हालांकि, जब पिछली तस्वीरों में फैंस शिबानी को प्रेगनेंसी की बधाई दी थी.

फिर उन्होंने दूसरे एंगल से अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर कीं थी, जिनमें शिबानी के हाथ का टैटू भी काफी चर्चा में रहा। दरअसल, उन्होंने अपनी और फरहान की शादी की तारीख टैटू करवाई थी।

उल्लेखनीय है कि फरहान और शिबानी बॉलीवुड के सबसे फेमस लव बर्ड्स में से एक हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 में शो ‘आई कैन डू दैट’ के दौरान हुई थी। फरहान उस शो को होस्ट करते थे और शिबानी भी उसी शो का हिस्सा थीं। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों जल्द ही एक-दूसरे को डेट करने लगे।

हालांकि फरहान तलाकशुदा हैं और दो बेटियों के पिता हैं । उन्होंने साल 2000 में फरहान ने अधुना भबानी से शादी रचाई थी और 2017 में वे अलग हो गए। इससे शिबानी को कोई फर्क नहीं पड़ा और बीती 21 फरवरी को दोनों ने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली।

Back to top button