x
टेक्नोलॉजी

Nokia के ये फोन 10 हजार रुपये में लॉन्च -जाने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एचएमडी ग्लोबल के इस ब्रैंड के हर साल ढेरों स्मार्टफोन्स के साथ ही कम दाम के फीचर फोन भी लॉन्च होते हैं और नोकिया फोन के भारत में लाखों यूजर्स हैं। नोकिया ने लोगों की डिमांड का ध्यान रखते हुए 10 हजार रुपये से कम प्राइस रेंज में भी कई अच्छे स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में पेश किए हैं, जिनकी अच्छी बिक्री हो रही है।

Nokia C31 में 1200*720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच कटआउट (Waterdrop Notch Cutout) और स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट (Refresh Rate), 20:9 आस्पेक्ट रेशियो (Aspect Ratio) के साथ-साथ 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है. फोन 4GB RAM और 64 GB ऑनबोर्ड स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है. एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) पर बूट होगा.

Nokia C31 में 10W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5050 mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी ने ऐसा बताया है कि फोन को फुल चार्ज करने के बाद आप इसे तीन दिन तक चला सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए फोन माइक्रोयूएसबी 2.0 चार्जिंग पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन और जीपीएस/एजीपीएस/गैलीलियो-आधारित लोकेशन ट्रैकिंग सपोर्ट (Location Tracking Support) के साथ आता है.

10 हजार रुपये से कम में नोकिया ब्रैंड के बेस्ट स्मार्टफोन्स की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके सामने Nokia C3, Nokia 2.3, Nokia 2.4, Nokia 3.2 और Nokia 3.4 समेत कई और सस्ते स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जिनमें फीचर्स की भरमार है और यह देखने में भी काफी पावरफुल और अच्छे लगते हैं। नोकिया के ये किफायती फोन आप अमेजन और फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।

Back to top button