x
टेक्नोलॉजी

6G की तैयारी, बिना किसी रूकावट के 5G से 50 गुना तेज चलेगा इंटरनेट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आपको जानकर काफी ख़ुशी होगी की डिजिटलाइजेशन को पूर्णतः अपनाने वाली केंद्र सरकार ने मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट की सुविधा को और बेहतर करने के लिए 6G नेटवर्क के ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी है। टेलीकॉम पर नजर रखने वाले दूरसंचार विभाग ने इसकी जिम्मेदारी सरकारी टेलीकॉम रिसर्च कंपनी सी-डॉट को दी है।

अगले साल तक भारत में 5जी सर्विस की शुरुआत हो जाएगी। वहीं, भारत में 5जी सर्विस के कमर्शियली रोल आउट से पहले ही 6G को लेकर खबरें सामने आ रही है। इसको लेकर सरकार ने C-DoT को 6G नेटवर्क से जुड़ी तमाम तकनीकी संभावनाओं को तलाशने के लिए निर्देशित किया है। सैमसंग, एलजी और हुवावे जैसी दुनियाभर की स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां पहले ही 6G तकनीक पर काम शुरू कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार 6G तकनीक में इंटरनेट की स्पीड 5G के मुकाबले 50 गुना तक तेज हो सकती है। एक अनुमान के अनुसार दुनिया में 6G तकनीक के बाजार में 2028-30 तक आने की संभावना है। भारत में फिलहाल 5G नेटवर्क पर ट्रायल चल रहा है और इसकी लॉन्चिंग अभी बाकी है। 

5G के ट्रायल चल रहे है और अभी इसे बाजार में आने में कुछ समय लगना है। ऐसे में सवाल यह है कि जब 5G आ नहीं पाया है तो 6G के ट्रायल शुरू करने का क्या मतलब है। सरकार ने यह फैसला इसलिए किया है ताकि 6G के मामले में भारत, अन्य देशों की कंपनियों से पिछड़ न जाए। भारत में अभी 5G का ट्रायल चल रहा है, जबकि साल 2019 में ही दक्षिण कोरिया, चीन और अमेरिकी बाजार में 5G नेटवर्क की कमर्शियल तौर पर लॉन्चिंग हो चुकी है।

5G नेटवर्क की बात करें, तो इसमें अधिकतम 20Gbps तक डाटा डाउनलोडिंग स्पीड दी जा सकती है। वहीं, भारत में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग के दौरान डाटा डाउनलोड की अधिकतम स्पीड 3.7Gbps तक पहुंची है। अधिकतम टेलीकॉम कंपनी Airtel, Vi और Jio ये तीनों कंपनियां 5G नेटवर्क के ट्रायल में 3Gbps तक की डाटा डाउनलोड की स्पीड टेस्ट कर चुके है। यही स्पीड 6G नेटवर्क में 1000Gbps तक पहुंच सकती है।

5G से 6G नेटवर्क 15 गुना तेज होगा। जापान में 6G नेटवर्क के 2030 तक लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। जापान के अलावा साउथ कोरिया, चीन और फिनलैंड भी 6G नेटवर्क की तैयारी कर रहे है। अब भारत में भी 6G नेटवर्क को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। 6G नेटवर्क में आप 6 जीबी की फिल्म कितने समय में डाउनलोड कर सकेंगे। क्या कोई आइडिया है? 6G नेटवर्क में आप 6 जीबी की किसी मूवी को 1000 मेगाबाइट प्रति सेकेंट की रफ्तार से सिर्फ 51 सेकेंड में डाउनलोड हो सकेंगे।

Back to top button