Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Bigg Boss के छोटे भाईजान अब्दु रोजिक जल्द करने वाले है शादी ,उनकी होने वाली दुल्हन का नाम आया सामने

मुंबई – बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) में अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) नाम के कंटेस्टेंट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. हर कोई अब्दु का फैन बन गया है और सोशल मीडिया पर अब्दु खूब चर्चा में हैं. आम लोग ही नहीं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अब्दु के बहुत बड़े फैन हैं, लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट कौन है, कहां सा आया है? और ये इतना फेमस क्यों है? इसलिए सोशल मीडिया के इस छोटे स्टार के बारे हम पूरी जानकारी लेकर आए हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

बिग बॉस 16’ से पॉपुलैरिटी बटोर चुके सिंगर अब्दु रोजिक

‘बिग बॉस 16’ से पॉपुलैरिटी बटोर चुके सिंगर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. छोटे भाईजान शादी कर रहे हैं. इस बात की जानकारी सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पेज विरल भयानी ने एक पोस्ट के जरिए दी है. पोस्ट में अब्दु की शादी की गुडन्यूज तो दी गई है.साथ ही शादी की डेट का खुलासा भी कर दिया है.पोस्ट में बताया गया कि वो अब्दु अमीरात की लड़की ‘शारजाह’ के साथ शादी कर रहे हैं.इस खबर के आते ही फैंस छोटे भाईजान को बधाई देते नहीं थक रहे हैं.

शादी पर आया बड़ा अपडेट

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दु रोजिक ने भी अपनी शादी पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी इस खुशी से ज्यादा बड़ी चीज की कल्पना नहीं कर सकता हूं. मैं अपने इस नए सफर का इंतजार नहीं कर सकता।’ रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दु की शादी की पुष्टि उनकी प्रबंधन कंपनी इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप मैनेजमेंट (IFCM) की तरफ से की गई है.उनके प्रवक्ता ने कहा, ‘अब्दु रोजिक अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बचपन में एक बीमारी की वजह से उनकी लंबाई विकसित नहीं हो सकी

अब्दु रोजिक की लंबाई 3 फीट 2 इंच है वो एक बौना कैटेगरी में आते हैं. हालांकि अब्दु की उम्र 19 साल है लेकिन आज भी वह 8 साल के बच्चे की तरह लगते हैं.इनका जन्म 18 सितंबर 2003 को हुआ था. बचपन में एक बीमारी की वजह से उनकी लंबाई विकसित नहीं हो सकी. कम उम्र में अब्दु को रिकेट्स नाम की बीमारी हो गई थी जिसे भारत में सूखा रोग कहा जाता है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उनका इलाज न हो पाया लेकिन आज अब्दु की एक दिन की कमाई लाखों में हैं.

Back to top button