Close
लाइफस्टाइल

Valentines Day : जाने क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन्स डे,पार्टनर को दें सरप्राइज

नई दिल्ली – रोज डे के साथ शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक आज वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होने वाला है। ऐसे में लोगों के अंदर इस दिन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है। प्यार के इस दिन को काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। 7 फरवरी से शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर 14 फरवरी को मनाए जाने वाले इस दिन का इतिहास क्या है और आखिर 14 तारीख को ही क्यों वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।

बांस का पौधा
लाफिंग बुद्धा
वैलेंटाइन डे पर लाल और गुलाबी रंग का फूल देना सबसे शुभ होता है
वास्तु के हिसाब से पार्टनर को गिफ्ट देते समय रैपिंग के लिए गोल्डन, लाल, गुलाबी, पीले आदि जैसे रंगों को अच्छा माना जाता है।

वैलेंटाइन डे को मनाने की कहानी रोम के एक संत वैलेंटाइन से जुड़ी हुई है। दरअसल, ऐसा माना जाता है कि रोम के राजा क्लाउडियस प्यार के सख्त खिलाफ थे, क्योंकि उनका मानना था कि अगर सैनिक प्यार करने लगेंगे,तो उनका मन काम से भटक जाएगा और इससे रोम की सेना कमजोर होगी। यही वजह थी कि उन्होंने सैनिकों के शादी करने पर भी रोक लगा रखी थी। वहीं, दूसरी तरफ संत वैलेंटाइन प्यार का प्रचार करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने राजा के खिलाफ जाकर कई लोगों की शादियां भी करवाई थी।

संत वैलेंटाइन ने लोगों की शादियां करवाकर राजा क्लाउडियस की धारणा को गलत साबित किया, जिसकी वजह से रोम के राजा ने उन्हें फांसी की सजा सुना दी। इसके बाद 14 फरवरी के दिन ही संत वैलेंटाइन को फांसी दी गई और उसी दिन से वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत हुई। इस दिन के बाद से ही रोम समेत दुनियाभर में 14 फरवरी को प्यार का दिन मनाने का प्रचलन शुरू हुआ जो आज भी जारी है।

डेकोरेशन वाली खूबसूरत मोमबत्ती बाजार में मिल जाएगी। आप घर के गेट से अंदर तक मोमबत्ती से पार्टनर के लिए एंट्री बना सकते हैं। ये आपके पार्टनर के लिए अच्छा सरप्राइज होगा। अगर आप घर पर ही वैलेंटाइन डे मना रहे हैं तो रोमांटिक माहौल बनाने के लिए कुछ तस्वीरों के प्रिंट आउट निकाल कर उन्हें घर की दीवारों पर टांग दें।

Back to top button