Close
भारत

बड़ा फैसला! बाराबंकी में आधी रात में हटाई मजार

लखनऊ – योगी सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद बड़ा फैसला लिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों या सड़क पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने के आदेश के बाद योगी सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है। इसी एक्शन के तहत शनिवार रात को बाराबंकी में पहली कार्रवाई हुई जहां प्रशासन ने आपसी सहमति के बाद सड़क के बीचों-बीच बनी मजार को हटवाया। इस मजार को अब ईदगाह के पास विस्थापित किया जाएगा।

सरकार के आदेश के बाद फतेहपुर के एसडीएम पंकज सिंह ने शनिवार एक इमरेंजी मीटिंग बुलाई जिसमें नगर पंचायत फतेहपुर में मध्य रोड पर लगे पकरिया के पेड़ व पास में बनी मजार को हटाने के बारे में बताया गया और फिर इस पर सहमति कायम की गई। बैठक में विभिन्न लोगों ने भाग लिया और यह तय हुआ कि मजार को वहां से हटाकर ईदगाह के पास शिफ्ट किया जाएगा। इस सहमति के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की।

Back to top button