Close
मनोरंजन

कियारा आडवाणी ने दिखया हॉट अवतार,पहनी शार्ट सिजलिंग ड्रेस

मुंबई – बॉलीवुड की हीरोइनों को टक्कर देना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में कियारा आडवाणी जैसे ही मुंबई में पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं, सोशल मीडिया पर उनके लुक की चर्चा होने लगी.

कियारा आडवाणी ने कार से उतरते ही पपराजी से हाथ मिलाया. इसके बाद पपराजी ने एक्ट्रेस को थोड़ा और आगे आने को कहा, जिसके बाद कियारा एक से बढ़कर एक किलर पोज देने लगीं.

कियारा आडवाणी जैसे ही पोज देने आगे आईं तो उनका लुक सुर्खियां बटोरने लगा। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रेस लाइट ग्रीन कलर का बैकलेस टॉप पहने नजर आईं। खास बात यह है कि एक्ट्रेस का यह टॉप सिर्फ एक डोरी पर टिका हुआ था, जो वीडियो में साफ नजर आ रहा था। इस टॉप के साथ कियारा व्हाइट और लाइट ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन में लूज पजामा पहने नजर आईं। जो उन पर अच्छा लग रहा था.

Back to top button