x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

केबीसी जूनियर में 13 साल के मयंक बने उत्तर भारत के पहले करोड़पति,CM ने दी खास बधाई


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – प्रतिष्ठित टीवी चैनल के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में आरपीएस के छात्र मयंक ने प्रतिभा दिखाते हुए उत्तर भारत का पहला करोड़पति बनने का गौरव प्राप्त किया है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव पाली निवासी छात्र मयंक की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने छात्र के पिता को फोन करके बधाई दी है। सोनी टीवी पर पर कौन बनेगा करोड़पति में मयंक एपिसोड का सीधा प्रसारण सोमवार रात 9 बजे किया गया। आरपीएस विद्यालय प्रबंधन की ओर से शहर में आजाद चौक व ब्रह्मदेव चौक पर एलईडी लगवाई, जहां लोगों ने विद्यालय के छात्र को सोनी टीवी पर अमिताभ बच्चन के प्रश्नों के उत्तर देते दिखाया गया।

कक्षा 8वीं के छात्र मयंक ने रचा इतिहास

जिले के गांव पाली निवासी कक्षा 8वीं के छात्र मयंक ने इतिहास रच दिया है। आरपीएस स्कूल में पढ़ने वाले मयंक की उम्र मात्र 13 वर्ष है। केबीसी के हॉट सीट पर पहुंचने वाले मयंक के एपिसोड का सोनी टीवी पर सोमवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। इस छात्र को सोनी टीवी पर अमिताभ बच्चन के प्रश्नों के सटीक उत्तर देते हुए करोड़पति बन इतिहास रचा है। मयंक केबीसी जूनियर में उत्तर भारत का पहला करोड़पति बन गया है। गांव पाली में आज उसके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मयंक के परिजनों फोन पर बात कर बधाई दी है। वहीं बता दें कि मयंक का पिता प्रदीप कुमार दिल्ली पुलिस में हवलदार है, जबकि उसकी मां बबीता गृहिणी है।

सीएम मनोहरलाल ने दी बधाई

मुख्यमंत्री ने मयंक के पिता प्रदीप कुमार को कहा कि आपके बेटे ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उनकी तरफ से जल्द ही चंडीगढ़ में बुलाया जाएगा। वहीं गांव पाली में पहुंचने पर मयंक को खुली जीप में बैठाकर बाबा जयरामदास धाम तक यात्रा निकाली। गांव पाली में भी खुशी का माहौल है। वहीं, आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजीनियर मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी सहित समस्त विद्यालय प्रबंधन ने बधाई दी। साथ ही प्रदेश के सीएम मनोहरलाल ने भी ट्वीट कर छात्र व उसके परिजनों को बधाई दी है।

स्कूल में किया स्वागत

मयंक की इस उपलब्धि पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ इंजीनियर मनीष राव, प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी सहित समस्त विद्यालय प्रबंधन ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। स्कूल में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।मिडिल क्लास फैमिली से बिलांग करने छात्र मयंक ने अपनी इस उपल्बधि का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षको को दिया है। स्कूल प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि उनके स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र मयंक पुत्र प्रदीप कुमार गांव पाली ने सोनी टीवी के केबीसी जूनियर के एक-एक कर सभी राउंड को अपनी प्रतिभा के बल पर पार किया है। करोड़पति बना है।

ऐसे पाई सभी चरणों में सफलता

विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि आठवीं कक्षा के छात्र मयंक पुत्र प्रदीप कुमार गांव पाली ने एक टीवी चैनल के केबीसी जूनियर कार्यक्रम में सभी राउंड को बुद्धि के बल पर पार किया। पहला राउंड 11 से 16 सितंबर तक, इसके बाद 24 सितंबर को दूसरा राउंड पार किया। इसके बाद 8 व 9 अक्तूबर को तीसरा राउंड हुआ, जिसे पार करने के बाद मयंक को मुम्बई में हॉट सीट मिली।

मयंक ने अपनी सफलता श्रेय माता-पिता को दिया

अब केबीसी जूनियर के फाइनल में केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर एक-एक सवाल का सटीक जवाब देते हुए करोड़पति बनने की उपलब्धि प्राप्त की। साधारण परिवार से संबंध रखने वाला करीब 13 वर्षीय छात्र मयंक अपनी प्रतिभा के बल पर आज सोनी टीवी के कार्यक्रम में करोड़पति बना है। छात्र ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता बबीता, पिता प्रदीप कुमार के साथ-साथ आरपीएस विद्यालय प्रबंधन व अपने गुरुजनों को दिया है।

Back to top button