Close
लाइफस्टाइल

Propose Day 2024: प्रपोज डे पर इन रोमांटिक लव वन को प्रपोज

नई दिल्ली – बुधवार को ‘रोज डे’ से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। इस सप्ताह का दूसरा दिन, यानी 8 फरवरी को प्रोपोज डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। अगर किसी से मोहब्बत करते हैं और अब तक उससे दिल की बात नहीं कही है तो उसके इजहार का इससे बढ़िया दिन नहीं हो सकता। …तो कोई अच्छा गिफ्ट या गुलाब लीजिए और उन्हें प्रपोज कर दीजिए। अगर फिर भी मन में कोई घबराहट है तो आप इन प्यार भरे संदेशों का उपयोग करके अपने दिल की बात उन तक पहुंचा सकते हैं।

आज प्रपोज डे

बॉलीवुड ने रोमांस को अलग-अलग रूप में फिल्मी पर्दे पर दर्शाया है। रोमांस के बाद शाह शाह रुख खान ने फिल्मों में प्यार को लेकर कई ऐसे डायलॉग्स बोले हैं कि अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज भी हो, तो किंग खान के ये डायलॉग्स उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला देंगे।खैर आज प्रपोज डे के मौके पर ये समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने पार्टनर से अपने दिल की बात कैसे कहें, तो हम आपको हिंदी फिल्में और उनकी लाइनें आपको इस आर्टिकल में बताएंगे, जो निश्चित तौर पर आपको अपने प्यार को इम्प्रेस करने में जरूर मदद करेगी।

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा।

फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम!

तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।

प्यार करना सीखा है, नफरतों की कोई जगह नहीं,
बस तू ही तू है इस दिल में, दूसरा कोई और नहीं!

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है!

Back to top button