x
लाइफस्टाइल

सफेद बालों की समस्या दूर करने की लिए अपनाये ब्लैक टी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आजकल हम अपनी जिंदगी में इतना व्यस्त हो गए है की सेहत का ख्याल रखना ही भूलते जा रहे है। हमारे लाइफस्टाइल और खान-पान का असर सिर्फ हमारी सेहत पर ही नहीं दिखता बल्कि बालों पर भी नज़र आता है। गलत खानपान और बढ़ते प्रदूषण के कारण आजकल लोगों के समय से पहले ही बाल सफेद होने लगते है। सफेद बालों की समस्या से निपटने के लिए लोग अक्सर हेयर कलर का इस्तेमाल करते है। जो लोग हेयर कलर का इस्तेमाल करते है उन्हें समय-समय पर इसे लगाते रहना पड़ता है। कुछ हेयर कलर्स के इस्तेमाल से आपके बालों पर बुरा असर पड़ सकता है।

आप भी सफेद बालों से परेशान है और कैमिकल बेस कलर्स से परहेज़ करना चाहते हैं तो बालों को काला करने के लिए ब्लैक टी का इस्तेमाल करें। ब्लैक टी यानि चाय की पत्ती जिसका हम चाय बनाने में इस्तेमाल करते है। सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए ब्लैक टी बेहद लाभकारी है। ब्लैक टी टैनिक एसिड से भरपूर होती है जो सफेद बालों को काला करने में मदद कर सकती है। बालों को काला करने के लिए आप ब्लैक टी के साथ कुछ चीज़ों का इस्तेमाल भी कर सकती है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जिसे इस्तेमाल करने से आपके सफेद बालों की समस्या कुछ ही समय में दूर हो जाएगी और इससे कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होंगे। हम आपको ब्लैक टी से बालों को नैचुरली काले करने के उपाय बताने जा रहे है।

टैनिक एसिड से भरपूर ब्लैक टी बालों को काला करने में मदद करती है। इसका इस्तेमाल बालों को काला करने के लिए कर सकते है। इसके लिए लगभग 2 कप पानी लें। इसमें 5 से 6 चम्मच चाय की पत्ती डाल लें। अब इस पानी को अच्छे से उबाल लें। इसके बाद इस पानी में अपने बालों को करीब 30 मिनट तक के लिए भिगोकर रखें। इसके बाद अपने बालों को गर्म पानी से साफ कर लें। इसे हफ्ते में 3 से 4 बार करें। आधा घंटा इसे बालों पर लगा रहने दें फिर बालों को वॉश करें आपके बाल नैचुरल काले दिखेंगे।

सफेद बालों का समस्या को दूर करने के लिए आप ब्लैक टी और तुलसी का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए 1 कप पानी में 5 चम्मच ब्लैक टी डाल दें। इसके बाद इसमें 5 से 6 तुलसी की पत्तियां डालकर इसे अच्छे से उबाल लें। जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे डाल दें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने बालों में कुछ समय के लिए लगा हुआ छोड़ दें। फिर नॉर्मल पानी से बाल धो लें। इसके अलावा बालों को काला करने के लिए आप चाय की पत्ती के साथ कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक पैन में पानी और चाय की पत्ती डालकर उसे उबालें। पानी उबलने पर उसमें कॉफी पाउडर को मिक्स करके पांच मिनट तक उबालें। 5 मिनट बाद गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। पानी को छान कर बालों पर आधा घंटा लगाएं सफेद बालों से निजात मिलेगी।

Back to top button