Close
खेल

Jasprit Bumrah बने ODI टीम के उपकप्तान

मुंबई – वनडे टीम के कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा को बतौर फुलटाइम कैप्टन भारतीय टीम के लिए अपनी पहली सीरीज खेलने का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. हैमस्ट्रिंग में इंजरी के चलते टेस्ट सीरीज के बाद रोहित शर्मा वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.

रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दो हफ्ते पहले चोट लगी थी, जिससे वो उबर नहीं पाए हैं. सेलेक्टर्स ने रोहित की जगह केएल राहुल को वनडे टीम की कमान सौंपी है और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. केएल राहुल को टेस्ट टीम का भी उपकप्तान नियुक्त किया गया था.

सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा ने भारतीय टीम के 2023 विश्व कप के रोडमैप को लेकर खुलकर बात की. चेतन शर्मा ने बताया कि सेलेक्टर्स अभी सिर्फ अगले टी-20 विश्व कप के लिए फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बड़े टूर्नामेंट में बेहतर तैयारी और सेलेक्शन में खिलाड़ियों को लेकर एक राय बनाने में आसानी हो इसलिए टीम की कमान विराट से लेकर रोहित को सौंपी गई थी.

चेतन शर्मा ने कहा, ‘हम निश्चित तौर पर आगे आने वाले समय के लिए केएल राहुल को तैयार कर रहे हैं ,लेकिन अभी हमारा पूरा फोकस 2022 टी-20 विश्व कप पर है, इसके बाद 2023 विश्व कप पर फोकस करेंगे.’

34 वर्षीय रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के बाद कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने भविष्य के लिए भी योजना बनाने के सुझाव दिए थे. केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह निश्चित तौर पर भविष्य की भारतीय टीम के लिए बतौर कप्तान आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं.

Back to top button