Close
मनोरंजन

ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के देसी लुक पर फ़िदा हुए फैंस

मुंबई – एक्ट्रेस सबा आजाद कई तरह के किरदारों को पर्दे पर उतार चुकी हैं. हालांकि, इन दिनों एक्ट्रेस सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ अपने रिलेशनशिप के कारण काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस दौरान सबा के लुक्स भी लोगों का काफी ध्यान खींच रहे हैं. ऐसे में चलिए आज सबा के स्टालिश लुक्स पर ही एक नजर डाल ली जाए.

सबा आजाद का अनारकली स्टाइल

फैमिली फंक्शन के हिसाब से लुक चाहिए तो अनारकली स्टाइल सूट पहने या फिर फ्लर लेंथ कुर्ती चुन सकती हैं। लाइट वर्क मैचिंग दुपट्ट, पेंसिल हील्स और ज्वेलरी से लुक को स्टनिंग टच दें। ब्रोकेड फैब्रिक में लॉन्ग स्कर्ट और अफगानी स्टाइल स्लीव वाले टॉप में सबा आजाद का ये लुक स्टनिंग लग रहा है। प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इस तरह का आउटफिट आप किसी भी लोकल टेलर के यहां आसानी से और कम पैसों में बनवा सकती है।

सबा आजाद येलो कलर लुक

येलो कलर की साड़ी में सबा आजाद बेहद ही खूबसूरत और क्लासी लग रहीं हैं. इस लुक को सबा से गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयरअप किया है। सबा का ये लुक किसी भी एथनिक फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ऐसी ही पीली या किस भी रंग की साड़ी आप किसी पूजा या शादी के फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। लाइट पीच कलर के इस चूड़ीदार सेट में सबा काफी प्रिटी लग रहीं हैं. सबा ने अपने इस लुक को हैवी इयररिंग्स और मांग टीके के साथ कंप्लीट किया है. सबा का ये लुक किसी भी फंक्शन के लिए बेस्ट है। सबा इस लाइट ब्लू कलर की शिमर साड़ी में बहुत ग्लैमरस लग रही हैं. सबा ने अपनी इस खूबसूरत साड़ी को बैकलेस ब्रालेट ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए सबा ने लाइट ज्वेलरी पहनी है। इस लुक को आप किसी भी पार्टी में पहनकर सुर्खियां बटोर सकती हैं।

सबा इस डीप नेक रेड ड्रेस

सबा इस डीप नेक रेड ड्रेस में काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं. उनका ये लुक रॉयल वाइब दे रहा है. सबा का ये लुक किसी भी पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. उनका ये गाउन ड्रेस लुक आपको महफिल की शान बना सकता है। आजकल थीम वेडिंग काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. अगर आपको ओल्ड सिनेमा लुक क्रिएठ करना हो तो सबा आजाद के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. सिंपल साड़ी के साथ मिनीमल पर्ल ज्वेलरी पेयर करें और हेयर स्टाइल से लुक को फिनिशिंग दें।

Back to top button