Close
आईपीएल 2024खेल

रोहित बनाम हार्दिक और मुंबई इंडियंस की कप्तानी पर नवजोत सिंह सिद्धू ने शायराना अंदाज में कसा तंज

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने कप्तानी में बहुचर्चित बदलाव के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में रोहित शर्मा के हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने के बारे में बड़ा बयान दिया है। हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस ने ट्रेड किया था और फिर अपने 5 बार के चैंपियन कप्तान से रिप्लेस कर दिया। यह बात फैंस को हजम नहीं हो रही है। इस बीच सिद्धू ने कहा कि धोनी और रोहित अपने आप में महान खिलाड़ी हैं, और किसी अन्य कप्तान के तहत एक फ्रेंचाइजी टीम में खेलने से उनकी स्थिति कम नहीं हो जाती है।

हार्दिक को रोहित की जगह बनाया कप्तान , फैंस भड़के

मुंबई इंडियंस को IPL 2024 से महीनों पहले उस वक्त आलोचना का सामना करना पड़ा जब फ्रैंचाइजी ने लंबे समय से टीम के कप्तान रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी. हार्दिक की IPL 2024 के लिए हुए ऑक्शन से कुछ दिन पहले ही गुजरात से मुंबई इंडियंस में वापसी हुई थी. मुंबई इंडियंस में वापसी होते ही हार्दिक को रोहित की जगह कप्तान बना दिया जिससे फैंस भड़क गए. फैंस का गुस्सा अभी तक बरकरार है. IPL 2024 के अपने पहले मैच में जब मुंबई इंडियंस का गुजरात से सामना हुआ तो हार्दिक पांड्या के खिलाफ जमकर हूटिंग हुई. टॉस के लिए जब हार्दिक पांड्या मैदान में आए तो फैंस ने रोहित-रोहित के जमकर नारे लगाए.

नवजोत सिंह सिद्धू ने शायराना अंदाज में कसा तंज

इसके बाद नवजोत ने अपने शायराना अंदाज में कहा- एक बौना फिर भी बौना होता है, भले ही वह पहाड़ की चोटी पर खड़ा हो और एक भगवान, भगवान होता है, भले ही वे एक कुएं के नीचे खड़े हों। उन्होंने कहा कि सोना तो सोना होता है, जो जौहरी की मार खाकर भी किसी के गले का हार बनता है। बता दें कि किसी को भी यकीन नहीं था मुंबई इंडियंस इस तरह का फैसला लेगी, क्योंकि वह ऐसे फैसलों के लिए नहीं जानी जाती है।

सिद्धू ने अपनी बात आगे ले जाते बुए कहा कि “लोहा तपता है सुलगता है फिर जाकर दो धारी तलवार बनता है”. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “सोना सुनार की मार खाकर किसी हीर के गले की हार बनता है. सिद्धू यहीं नही रुके उन्होंने कहा -‘लाख आंधिया, तूफान झेलकर कोई रोहित और धोनी जैसा सरदार बनता है. कोई प्रमाण देने की जरूरत नहीं है सूर्य क्या कोई प्रमाण देता है उसका तेज ही उसका प्रमाण है. इतने लंब अरसे तक निरंतरता से रन बनाना यही प्रमाण है’

जब टीम इंडिया में खेलते थे 5-5 कप्तान

इस बीच मुंबई इंडियंस में कप्तानी को लेकर जारी विवाद पर अब नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान आया है. मुंबई के पहले मैच में कमेंट्री के दौरान सिद्धू ने कहा, “रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के रुप में आज खेल रहे हैं. ये पहली बार नहीं हुआ. मैं ऐसी इंडियन टीम में खेला हूं जहां 5-5 कप्तान एक साथ खेलते थे. दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, के श्रीकांत और रवि शास्त्री. वहां कोई मसला नहीं था. ईंट उठाओ और तुम्हें ऊपर और नीचे दोनों जगह कप्तान मिलेगा. तो क्या कोई दिक्कत थी. क्या कोई परेशानी थी बिल्कुल नहीं थी. क्योंकि वे अपने देश के लिए खेल रहे थे. देश के लिए खेलने से मोटिवेशन आती है. और इससे रोहित शर्मा छोटे नहीं होते.”

रोहित-धोनी महान खिलाड़ी

उन्होंने आगे कहा, “धोनी अपनी कप्तानी पास (रुतुराज गायकवाड़ को) कर चुके हैं और शायद ये मुंबई इंडियंस में भी ऐसा हो सकता था. लेकिन यह एक फ्रेंचाइजी है और वे प्रदर्शन को देखते हैं. उन्होंने इसे तीन साल दिए और जब बात नहीं बनी तो उन्होंने इस काम के लिए एक नए व्यक्ति को लाकर खड़ा कर दिया. जो बेहतर है आपको उसे स्वीकार सबने, लेकिन रोहित शर्मा और एमएस धोनी महान खिलाड़ी हैं.”

मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता

बता दें कि रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. रोहित 10 साल बाद आईपीएल में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं. अब मुंबई का अगला मैच 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होना है.

Back to top button