x
खेलवर्ल्ड कप 2023

क्या हार्दिक पंड्या World Cup के बचे मैच खेल सकेंगे? चोट पर आया बड़ा अपडेट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को लगातार चौथी जीत दर्ज की. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया.हालांकि मैच के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के एंकल में चोट लग गई थी.हार्दिक पंड्या की चोट की स्थिति साफ होने के लिए भारतीय टीम को कम से कम एक दिन और इंतजार करना होगा। गेंद रोकने की कोशिश में ऑलराउंडर का बायां टखना मुड़ गया था और वह पुणे में बांग्लादेश की पारी में केवल तीन गेंद ही फेंक सके। चोट मैच के नौवें ओवर और हार्दिक के पहले ओवर के दौरान लगी, जब उन्होंने फॉलो-थ्रू पर अपने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश की। वह सपोर्ट स्टाफ के साथ लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए।

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के एंकल में चोट लग गई

पॉइंट टेबल में टीम इंडिया 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. न्यूजीलैंड 8 अंक के साथ टॉप पर है. नेट रनरेट के कारण कीवी टीम आगे है. मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 256 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 41.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. विराट कोहली 103 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि मैच के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के एंकल में चोट लग गई थी. वे मैच में सिर्फ 3 ही गेंद डालकर लंगड़ाते हुए मैदान के बाहर चले थे. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था. जीत के बाद रोहित शर्मा ने पंड्या की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

स्पेशलिस्ट को भेजी जाएगी हार्दिक की रिपोर्ट


बीसीसीआई ने मैच के दौरान ही घोषणा की थी कि हार्दिक पंड्या स्कैन के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक की स्कैन रिपोर्ट मुंबई के भेजी जा रही है।मुंबई के डॉक्टर स्पेशलिस्ट डॉक्टर के आकलन के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। स्कैन के बाद हार्दिक पंड्या स्टेडियम में आ गए थे और ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। हालांकि भारत ने आसानी से मैच जीत लिया और उन्हें बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ी।

रोहित शर्मा ने चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा कि हार्दिक पंड्या को दर्द हो रहा था, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. ये हमारे लिए अच्छी बात है. हम चोट पर नजर बनाए हुए हैं और रोजाना इसमें सुधार को देखेंगे. जो भी आवश्यक होगा, हम उस तरह का निर्णय लेंगे. टीम इंडिया को अगला मुकाबला 22 अक्टूबर रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. वर्ल्ड कप में हर टीम को राउंड रॉबिन में 9 मैच खेलने हैं. ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ टीम मैनेजमेंट पंड्या को लेकर शायद ही कोई रिस्क ले. वे टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.

अगले मैच से रहेंगे बाहर?

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा कि हार्दिक पंड्या को दर्द हो रहा था,, ‘उन्हें थोड़ी तकलीफ हुई है, चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. ये हमारे लिए अच्छी बात है. हम चोट पर नजर बनाए हुए हैं और रोजाना इसमें सुधार को देखेंगे. जो भी आवश्यक होगा, हम उस तरह का निर्णय लेंगे. हम कल सुबह देखेंगे कि वह कैसा महसूस करते हैं और फिर योजना बनाएंगे कि आगे कैसे बढ़ना है।’ भारत को वर्ल्ड कप 2023 में अपना अगला मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेलना है। वर्ल्ड कप में हर टीम को राउंड रॉबिन में 9 मैच खेलने हैं. ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ टीम मैनेजमेंट पंड्या को लेकर शायद ही कोई रिस्क ले. वे टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.रोहित के बयान के बाद भी माना जा रहा है कि हार्दिक को अगले मुकाबले में आराम दिया जा सकता है।

पंड्या की जगह अश्विन को मिल सकता है मौका

हार्दिक पंड्या यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले मैच में नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह ऑफ स्पिनर आर अश्विन को मौका मिल सकता है. अश्विन पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरे थे और एक विकेट भी लिया था. इसके बाद अगले 2 मैच में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला. पंड्या के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग-XI में जगह लगभग पक्की हो गई है.मैच के बाद केएल राहुल से पंड्या की स्थिति के बारे में पूछा गया। इसपर विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें अपने साथी की चोट की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। राहुल ने मैच के बाद बातचीत के दौरान कहा, ‘मैंने उन्हें अभी ड्रेसिंग रूम में देखा है। मेडिकल टीम को कुछ अपडेट मिलना चाहिए, शायद आज रात या मुझे नहीं पता।’

कोहली ने वनडे करियर का अपना 48वां शतक जड़ा

मालूम हो कि बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर हार्दिक पंड्या डालने आए. तीसरी गेंद पर बांग्लादेश के ओपनर बैटर लिटन दास ने सीधा शॉट खेला. हार्दिक पंड्या ने गेंद रोकने के लिए पैर बढ़ाया, लेकिन इस दौरान उनका एंकल मुड़ गया. इसके बाद वे मैदान पर ही बैठ गए. फिजियो मैदान पर आए, लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ. इसके बाद पंड्या के ओवर के बची 3 गेंद विराट कोहली ने डाली. कोहली ने मैच में वनडे करियर का अपना 48वां शतकभी जड़ा.

Back to top button