x
बिजनेस

Gold Loan क्या है और भारतीय जमकर ले रहे हैं ये वाला लोन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दुनिया में भारतीय घरों में सबसे ज्‍यादा सोना (Gold) है।भारतीय परिवारों के पास 27,000 टन सोना होने का अनुमान है।अब भारतीय इस सोने का इस्‍तेमाल लोन लेने में खूब कर रहे हैं।भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय परिवारों ने 5300 टन यानि 53 लाख किलो सोना गिरवी रखकर वित्तीय संस्थानों से गोल्ड लोन (Gold Loan) लिया है। देश में गोल्‍ड लोन का बाजार करीब 15 लाख करोड़ रुपये का है और यह सालाना 17 फीसदी के दर से बढ रहा है।आरबीआई के नियमों के मुताबिक बैंक या फिर एनबीएफसी सोने की ज्‍वैलरी के कुल वैल्यू का 75 फीसदी तक गोल्ड लोन दे सकते हैं।

गोल्ड लोन को बाकी लोन की तुलना में काफी सिक्योर्ड माना जाता है। इस लोन में आप अपने गोल्ड की ज्वेलरी या फिर सोने के सिक्कों को बैंक में गिरवी रख सकते हैं और बैंक आपको इसके बदले लोन देता है। यह लोन आपकी ज्वेलरी की कीमत पर डिपेंड करता है। जैसे ही आप लोन की राशि को वापस कर देते हैं बैंक आपके गोल्ड ज्वेलरी को वापस कर देता है। यह लोन बैंकों के साथ कई वित्तीय संस्था भी देते हैं। यह लोन बाकी लोन की तुलना में काफी जल्दी मिल जाता है।

देश के कई बैंक ग्राहक को गोल्ड लोन की सुविधा देते हैं। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक शामिल है। इसके अलावा आईपीएल, मुथूट फाइनेंशियल, मन्नापुरम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस जैसे कई वित्तीय संस्था गोल्ड लोन देते हैं। अलग-अलग बैंक ग्राहक को अलग-अलग ब्याज दर ऑफर करता है। गोल्ड लोन में जो इंटरेस्ट लगता है वह लोन की अवधि के साथ गोल्ड की रकम के आधार पर तय किया जाता है।

ग्रामीण और अर्ध ग्रामीण इलाकों में गोल्‍ड लोन ज्‍यादा लिया जा रहा है।इसी तरह छोटे कारोबारी और व्यक्तिगत तौर पर लोग सोने को गिरवी रख ज्‍यादा लोन ले रहे हैं।देश में गोल्ड लोन मार्केट में संगठित क्षेत्र यानी एनबीएफसी और बैकों की हिस्सेदारी 50 फीसदी से कम ही है।आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 15 लाख करोड़ रुपये के गोल्ड लोन के बाजार में उनकी हिस्सेदारी छह लाख करोड़ करोड़ की है. अभी भी साहूकारों और महाजनों का कब्जा 60 फीसदी या नौ लाख करोड़ रुपये के बाजार पर है।

गोल्‍ड लोन एक सिक्‍योर लोन है।क्‍योंकि बैंक या एनबीएफसी सोना गिरवी रखकर लोन देते हैं, इसलिए उन्‍हें अपने पैसे डूबने का खतरा नहीं रहता. गोल्‍ड लोन लेने में ज्‍याद समय भी नहीं लगता और ज्‍यादा कागजी कार्रवाई भी नहीं करनी पड़ती,इसलिए गोल्‍ड लोन लेने वालों की तादात बढ रही है।आप बच्चों की पढ़ाई, शादी या फिर इमरजेंसी में मेडिकल खर्च जैसे कामों के लिए गोल्ड ले सकते हैं। इसे दूसरे अन्य लोन की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। लेकिन, गोल्ड लोन लेना तभी सही होता है, जब कुछ वक्त के लिए ही पैसों की दरकार हो।घर या जमीन खरीदने जैसे बड़े खर्च के लिए गोल्ड लोन का इस्तेमाल करने से जोखिमों पर पहले अच्छे से सोच विचार कर लेना चाहिए।

Back to top button