x
बिजनेस

फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस और फैमिली फ्लोटर प्लान क्या है अंतर जाने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – किसी कंडीशन में अगर फैमिली के पास इंश्योरेंस होता है. तब आप अपने पैरों पर दौबारा खड़े होने तक अपनी फैमिली के लिविंग स्टैंडर्ड को मेंटैन रख सकते हैं. एक इंश्योरेंस प्लान सभी तरह के मेडिकल एक्सपैंस कवर करता है. ये इंश्योर्ड पर्सन को एक फाइनेंशियल बैकअप देता है. बीमा देने वाली कंपनियों के पास बहुत सारे पॉलिसी के ऑप्शन होते हैं. आप अपनी जरुरत के आधार पर सबसे अच्छी पॉलिसी खरीद सकते हैं. साथ ही आप अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी पॉलिसी को कस्टमाइज भी कर सकते हैं.

बीमा कंपनियों के प्रीमियम कैलकुलेटर का यूज करके आप अपनी जरुरत के अनुसार सही प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. इसी तरह अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं तो ये अचानक बड़ी बीमारी, दुर्घटना या पहले से किसी बीमारी के कारण हॅास्पिटलाइजेशन के कारण अचानक आए खर्चे को कवर करता है. इसमें हॅास्पिटल में भर्ती होने के खर्च के साथ कंसल्टेशन फीस, पुराने अस्पताल में भर्ती और भर्ती होने के बाद का चार्ज, सर्जरी की लागत, मेडिसिन की लागत, ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन की लागत, डैली हॅास्पिटल कैश बैनिफिट, लंबी बीमारी के कारण बेरोजगारी के मामले में और आवासीय अस्पताल में एडमिट होने पर खर्च आदि कवर होता है.

फैमिली फ्लोटर बीमा योजना में एक खामी ये है कि प्रीमियम को परिवार के सबसे सीनियर मेम्बर की उम्र के आधार पर निर्धारित किया जाता है. और बीमा कंपनियां आम तौर पर केवल एक विशेष आयु तक ही रिन्यू करने की परमिशन देती हैं. इसका मतलब ये है कि अगर फैमिली का सबसे सीनियर सदस्य उस आयु तक पहुंचता है. तो पॅालिसी को आगे रिन्यू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. और बाकी सदस्यों में से किसी के पास भी पॉलिसी को आगे बढ़ाने का ऑप्शन भी नहीं होगा.

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी फैमिली के उस सदस्य को कवरेज देती है जिसका नाम पॉलिसी डॅाक्यूमेंट पर है. बीमा स्कीम और कवरेज के आधार पर, पॉलिसी इस तरह से काम करेगी कि किसी एक्सीडेंटल हेल्थ दुर्घटना का सामना करने पर उसे आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े. लेकिन एक फैमिली फ्लोटर प्लान फैमिली के सभी मेम्बर को कवर करता है. इसके सम इंश्योर्ड का यूज प्लान के तहत कवर किया गया कोई भी सदस्य कर सकता है. मान के चलिए अगर 5 लोगों की एक फैमिली के पास हर मेम्बर के लिए इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस है.

फैमिली फ्लोटर प्लान
दूसरी फैमिली के पास फैमिली फ्लोटर प्लान है. जो इस फैमिली के हर सदस्य को कवर करता है. तो इस केस में इंडिविजुअल इंश्योरेंस लेने वाली फैमिली को ज्यादा इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट करना होगा. फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस हर तरह से इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस की तुलना में बेहतर है.फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का आमतौर पर प्रीमियम ज्यादा होता है. क्योंकि इसका सम एश्योर्ड ज्यादा होता है. और ये पूरे फैमिली को कवर करती है. जबकि एक सामान्य फैमिली फ्लोटर प्लान में इंश्योर्ड पर्सन, उनके जीवनसाथी और उनके बच्चे शामिल होते हैं. लेकिन कुछ पॅालिसी में उनके माता-पिता, ससुराल वालों और भाई-बहनों के लिए भी कवरेज को एक्सपेंड करती हैं. आम तौर पर जैसे-जैसे इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किए जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती है, प्रीमियम राशि भी बढ़ती जाती है.

Back to top button