Close
भारतराजनीति

Lok Sabha Elections 2024 : ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप,बोली -‘भतीजा अभिषेक और मैं सुरक्षित नहीं’

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार (22 अप्रैल) को बड़ा दावा किया है. सीएम ने कहा है कि वह और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे है. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है, “मुझे और मेरे भतीजे अभिषेक बनर्जी को बीजेपी निशाना बनाने की कोशिश कर रही है. हम लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.”

ममता बनर्जी ने जताई भतीजे अभिषेक और खुद की हत्या की आशंका

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अभिषेक और मेरी हत्या हो सकती है. 20 मिनट के भाषण के बाद एक शेर के साथ ममता बनर्जी ने बड़ा दावा किया है. ममता बनर्जी ने कहा बम फोड़ने की जो बातें हो रही हैं, मैं और अभिषेक टार्गेट पर हैं. ये लोग हमारी जान भी ले सकते हैं. इसके बाद ममता बनर्जी ने एक शेर ये पढ़ा कि- रहा गुलशन तो फूल खिलेंगे, रही जिन्दगी तो फिर मिलेंगे. गौरतलब है कि बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कल कहा था कि ‘इस हफ्ते एक बड़ा बम फटेगा. उन्होंने कहा था कि कल रविवार है. कल से नया हफ्ता शुरु हो रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत में आप लोग देखिएगा, मैं अभी नहीं कहूंगा, ऐसा बम फटेगा कि टीएमसी संभल नहीं पाएगी.’

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के बयान पर ममता बनर्जी का पलटवार

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ममता बनर्जी का यह बयान बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी की एक टिप्पणी के बाद आया है. अधिकारी ने कहा है कि सोमवार को एक बड़ा विस्फोट होगा जो टीएमसी और उसके शीर्ष नेताओं को हिला देगा. उसके बाद रविवार को ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजेपी मुझे और अभिषेक को निशाना बना रही है, हम सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन हम बीजेपी की साजिश से डरने वाले भी नहीं हैं.उन्होंने पार्टी उम्मीदवार और राज्य के मंत्री बिप्लब मित्रा के पक्ष में बालुरघाट लोकसभा सीट के कुमारगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी से, टीएमसी नेताओं और पश्चिम बंगाल के लोगों के खिलाफ साजिश के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह करते हैं.शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, “एक गद्दार है जो अपने परिवार और गलत तरीके से कमाई गई संपत्ति को बचाने के लिए बीजेपी में शामिल हुआ है. मैं उसे बता दूं, चॉकलेट बम विस्फोट करने की उसकी धमकी मायने नहीं रखती है. इसके जवाब में हम पटाखे फोड़कर उसका मुकाबला करेंगे.’ ममता ने कहा कि पीएम केयर फंड और 15 लख रुपए लोगों के खाते में भेजने वाले जुमले वाले पटाखे हम भी फोड़ेंगे.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही ये बात

वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मालदा उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. सिंह ने टीएमसी और वामदलों पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जो अपनी आंखों से जो देख रहा हूं, वो जन समुद्र है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. बंगाल में जब ये नहीं होगा तो राज्य में कैसे विकास होगा? जिस राज्य में कानून और व्यवस्था नहीं, वहां विकास नहीं हो सकता है.राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले हम दुनिया के सामने कुछ बोलते थे, तो कोई नहीं सुनता था. लेकिन आज पीएम नरेंद्र मोदी जब बोलते हैं, तो पूरी दुनिया सुनती है. पूरी दुनिया बोलती है कि भारत बहुत तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश होता जा रहा है. 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. लेफ्ट और टीएमसी जब यहां सरकार में आने से पहले जो बोलते हैं, वो सरकार बनने पर कुछ नहीं करते हैं.

राम मंदिर के बारे में राजनाथ सिंह ने कही ये बात

राम मंदिर के बारे में राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले लेफ्ट और टीएमसी बोलते थे की बीजेपी वाले बोलते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन ये तारीख नहीं बताएंगे. अब राम मंदिर भी बन गया, प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई और लोग अब मंदिर जा रहे हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सरकार में आए, तीन तलाक खत्म किया. हमारी बहनों की शादी हो जाती थी. फिर कुछ दिन बाद ही तलाक- तलाक- तलाक बोल दिया जाता था. बीजेपी की सरकार आए या ना आए बीजेपी हमेशा अपनी बहनो के साथ खड़ी रही है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लोग सीएए लाए. जो लोग पड़ोसी देशो में अल्पसंख्यक होकर सताए जाते थे और यहां आते थे, तो हम कैसे उन्हें यहां की नागरिकता नहीं दें. ममता दीदी बोलती हैं कि हम इसे समाप्त करेंगे.

ममता बनर्जी की लोगों से अपील- सावधान रहें

कुमारगंज में पार्टी उम्मीदवार और बंगाल सरकार के मंत्री बिप्लव मित्रा के समर्थन में रैली करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि ‘भाजपा मुझे और अभिषेक को निशाना बना रही है। हम सुरक्षित नहीं है, लेकिन हम भगवा पार्टी की साजिश से डरेंगे भी नहीं। हम सभी से अपील करते हैं कि वह टीएमसी नेताओं और बंगाल के लोगों के खिलाफ बनाई जा रही साजिश से सावधान रहें।’ ममता बनर्जी का यह बयान भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के उस बयान के बाद सामने आया है, जिसमें अधिकारी ने कहा था कि ‘सोमवार को एक बड़ा धमाका होगा, जिससे टीएमसी का शीर्ष नेतृत्व हिल जाएगा।’

ममता बोलीं – बीजेपी सत्ता में लौटी तो नहीं होंगे चुनाव

एक बार फिर ममता बनर्जी ने दूरदर्शन के लोगो का रंग बदले जाने को लेकर भगवाकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “यदि वह (बीजेपी) सत्ता में लौटती है तो भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे. उन्होंने कहा, ”एक व्यक्ति, एक पार्टी का शासन होगा और विभिन्न समुदायों के धार्मिक अधिकार खतरे में पड़ जाएंगे.”

Back to top button