Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सुष्मिता सेन, एकता कपूर जैसे कई सेलेब्स बिना शादी के पाल रहे बच्चे

मुंबई – सुष्मिता सेन, करण जौहर, एकता कपूर जैसे कई सेलेब्स ने समाज के बने बनाए लीक से हटकर खुद के दम पर बच्चों को पाल रहे है। इसके लिए बिना शादी किए ही बच्चों को अपनी जिंदगी बनाया और शानदार तरीके पालन पोषण कर समाज में एक मिसाल कायम कर रहे हैं. इन सेलेब्स ने अपने करियर के साथ साथ बच्चों की परवरिश भी शानदार तरीके से कर रहे हैं.

सुष्मिता सेन – इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. जब भी बिना शादी के बच्चों को पालने की बात होती है तो सबसे पहला नाम नाम जेहन में सुष्मिता का ही आता है. अकेले दम पर बच्चों को पालने वाली फॉर्मर मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक नहीं बल्कि दो-दो बच्चियों की अकेले दम पर परवरिश कर रही हैं.

एकता कपूर – टीवी क्वीन एकता कपूर भी एक बेटे की मां हैं. करियर में सफलता की नई नई कहानी लिख रहीं एकता ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन सेरोगेसी से एक बेटे की मां हैं.

करण जौहर – बॉलीवुड के फेमस निर्माता निर्देशक करण जौहर दो जुड़वा बच्चों के पापा हैं. सिंगल पिता के तौर पर करण अपने बेटे यश जौहर और बेटी रूही जौहर का पूरा ख्याल रखते हैं. इतना ही नहीं अपने बच्चों के साथ वक्त बिताते हुए फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.

प्रीति जिंटा – कम लोग ही जानते होंगे कि बॉलीवुड की चंचल शोख हसीना प्रीति जिंटा ने 34 बच्चियों को गोद लिया हुआ है. ऋषिकेश के अनाथालय की अपनी बच्चियों से मिलने साल में दो बार प्रीति जाती हैं. इन बच्चियों की एक मां की तरह से पूरी जिम्मेदारी एक्ट्रेस ने अपने ऊपर ली हुई है.

तुषार कपूर – एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने भी बिना शादी के लिए लक्ष्य नामक बेटे के पिता हैं. तुषार भी सिंगल डैड बन लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.

नीना गुप्ता – जिसने बिन ब्याही मां बन अपनी बच्ची को अपने दम पर पाल पोस उसे समाज में मान सम्मान दिलवाया. नीना की बेटी मसाबा आज मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. मसाबा, नीना और फेमस क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की लव चाइल्ड हैं.

Back to top button