Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

महिला की अंडरआर्म्स में बना तीसरा निप्पल, ब्रेस्ट की तरह निकलने लगा दूध!

मुंबई – दुनिया में ऐसी कई स्थितियां लोगों के सामने आती है जो उन्हें हैरान कर देती है. इनमें से कुछ स्थितियां तो इतनी अजीब होती हैं कि लोग इसके बारे में डिस्कस भी नहीं करना चाहते. हाल ही में मां बनी लिंडसे (Lindsay White) को ऐसी ही एक स्थिति का सामना करना पड़ा जिसके बारे में आजतक उसने कभी सुना भी नहीं था. इस महिला की कांख से दूध निकलने लगा. महिला को पहले तो यकीन नहीं हुआ. इसके बाद जांच के लिए जब वो डॉक्टर के पास पहुंची तब उसे अपनी बॉडी के थर्ड निपल के बारे में पता चला.

टिकटोक पर @thelittlemilkbar नाम के अकाउंट पर लिंडसे वाइट अपने वीडियोज शेयर करती है. अपने साथ हुई इस घटना को उसने लोगों के साथ शेयर किया. लिंडसे ने बताया कि हाल ही में वो अपनी बेटी को दूध पिला रही थी. तभी उसे महसूस हुआ कि उसके कांख के बाल गीले हो गए हैं. पहले उसे लगा कि उसकी बॉडी से इतना पसीना निकल रहा है. लेकिन जब उसने कांख उठाई तो वहां एक बड़ा सा गांठ नजर आया. उसे दबाने पर अंदर से दूध निकलने लगा.

लिंडसे ने अपने फॉलोवर्स के साथ इस मामले को शेयर करते हुए वीडियो में कहा कि आज जो आपको बताने जा रही हूं उससे शायद आपके होश उड़ जाए. आपकी बॉडी में ब्रेस्ट के अलावा ऐसी भी कुछ जगहें हैं, जहां से दूध निकलता है. जैसे कि कांख से. अपना अनुभव शेयर करते हुए उसने कहा कि एक दिन वो अपनी बेटी एलि को दूध पिला रही थी. तभी उसके कांख के बाल गीले होने लगे. उसे पहले लगा कि ये पसीना है लेकिन असल में ये दूध निकला. लिंडसे की कांख में एक बड़ी सी गांठ थी. इसे दबाने पर अंदर से दूध निकल रहा था.

लिंडसे के वीडियो पर कई महिलाओं ने कमेंट किया. एक महिला ने लिखा कि अपनी प्रेग्नेंसी के बाद उसके भी कांख से इसी तरह पसीना निकलता था. शायद वो पसीना नहीं बल्कि दूध ही था. वहीं कई अन्य ने इसपर हैरानी जताई. हर कोई स थर्ड निप्पल से हैरान है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, कई बार महिलाओं की बॉडी में बनने वाला दूध बाकी के हिस्सों में जाने लगता है. जहां से उसे ओपनिंग मिलती है वहां से वो बाहर आने लगता है. जैसे लिंडसे के मामले में वो कांख से आने लगा था.

Back to top button